9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: शराब पीनेवाले वीआईपी लोगों के लिए बिहार में बना स्पेशल हाजत, इसकी सुविधा के आगे कई होटल भी फेल

यदि आप वीआईपी हैं, अधिकारी या जनप्रतिनिधि हैं और शराब के नशे में पकड़े गये हैं, तो आपको इस वीआईपी हाजत में रखा जाएगा. इसमें एसी लगी हुई है. उत्पाद विभाग के इस वीआईपी हाजत में होटलों जैसी सुख सुविधाएं मौजूद हैं.

समस्तीपुर. बिहार में उत्पाद विभाग ने शराबियों के लिए वीआईपी हाजत बनाया गया है. इस स्पेशल हाजत में शराब के नशे में पकड़े गये लोगों को होटलों जैसी सुविधा मिलेगी. वैसे यह सुविधा सबके लिए नहीं है. यदि आप वीआईपी हैं, अधिकारी या जनप्रतिनिधि हैं और शराब के नशे में पकड़े गये हैं, तो आपको इस वीआईपी हाजत में रखा जाएगा. इसमें एसी लगी हुई है. उत्पाद विभाग के इस वीआईपी हाजत में होटलों जैसी सुख सुविधाएं मौजूद हैं. एसी कमरा है. साफ सुंदर बेडशीट लगे दो पलंग, सोफा, कुर्सी सहित की व्यवस्था है. इस नये वीआईपी हाजत का उद्घाटन उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने किया है.


आम नहीं खास लोगों के लिए है यह व्यवस्था

वीवीआइपी हाजत के संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इसका निर्माण मुख्यालय के आदेश पर किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मी, जनप्रतिनिधि या समाज के संभ्रांत व्यक्ति अगर शराब पीते पकड़े जाते हैं, तो उन्हें वीआईपी हाजत में रखा जायेगा. इसका निर्माण खास तौर पर उनकी जीवन शैली को देखकर किया गया है. इस हाजत में दो बेड, सोफा, टेबल आदि की व्यवस्था की गई है. साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए वीआईपी हाजत के गेट पर एक प्रशिक्षित श्वान रखा गया है. श्वान को रखने के लिए भी कॉटेज का निर्माण गेट के पास ही किया गया है.

हर जिले में बनेंगे वीवीआईपी हाजत

उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने कहा कि वीवीआइपी हाजत का निर्माण केवल समस्तीपुर में नहीं हुआ है. मुख्यालय के निर्देश पर प्रत्येक जिले को वीआईपी हाजत बनाना है. शराब पीते पकड़े गये किसी व्यक्ति को 24 घंटा हमलोग अपनी कस्टडी में रखते हैं, उसके लिए वीआईपी हाजत बनाने का आदेश प्राप्त हुआ है. जिसके तहत हमलोगों ने वीआईपी हाजत बनाए हैं. जैसे जन प्रतिनिधि हुए, संभ्रात लोग, सरकारी कर्मी हुए. सभी समाज के संभ्रात लोग इसमें रह सकेंगे.

शराबी के घर सटेगा पोस्टर

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि समस्तीपुर में शराबबंदी को सख्ती से लागू किया जा रहा है. जल्द ही हम लोग शराब पीते पकड़े गये लोगों के घर पर पोस्टर चिपकानेवाले हैं. उसमें लिखा होगा कि मैं पियक्कड़ हूं. उन्होंने कहा कि पोस्टर में पीने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण रहेगा. इससे सामाजिक लज्जा पैदा होगी. समाज के लोग यह जान सकेंगे कि यह व्यक्ति शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. समाज में उसे इज्जत नहीं मिलनी चाहिए. इससे दूसरे लोग भी शराब पीने से बचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें