विशिष्ट शिक्षकों को किया जायेगा सम्मानित
प्रखंड संसाधन केन्द्र के सभाकक्ष में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता लेखा सहायक योगेश कुमार ने की.
मोहनपुर : प्रखंड संसाधन केन्द्र के सभाकक्ष में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता लेखा सहायक योगेश कुमार ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि वैसे नियोजित शिक्षक जो सक्षमता परीक्षा पास करने क बाद विशिष्ट शिक्षक बन रहे हैं, अथवा बीपीएससी द्वारा संचालित टीआरई वन अथवा टू के माध्यम से अन्यत्र पदस्थापित किये गये हैं, उनका समारोहपूर्वक सम्मान किया जायेगा. लेखा सहायक योगेश कुमार ने कहा कि प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में नियोजित शिक्षकों की भूमिका अहम है. उनकी भूमिका का सम्मान करना प्रखंड शिक्षा कार्यालय का नैतिक दायित्व है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के श्री शंकर इंटर विद्यालय में उनकी विदाई के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक साथ शिक्षकों को कृतज्ञतापूर्वक विदाई दी जायेगी. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया जायेगा. कार्यक्रम की तिथि शीघ्र ही घोषित की जायेगी. बीआरसी में आयोजित इस बैठक में अश्विनी कुमार पंडित, नंदकिशोर राय, अविनाश कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, चंदन कुमार, सुदामा कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है