Special Train: दिल्ली-दरभंगा, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन

Special train between Delhi-Darbhanga, Muzaffarpur-Anand Vihar

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:55 PM

Special Train: समस्तीपुर : रेलवे ने दिल्ली-दरभंगा, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, सियालदह-गोरखपुर व कटिहार-अमृतसर के मध्य स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा. 04068 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 25, 29 अक्टूबर व 1, 5, 8, 12 एवं 15 नवम्बर को दिल्ली से 19.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 3.40 बजे, गोण्डा से 5.45 बजे, बस्ती से 7 बजे, गोरखपुर से 8.40 बजे, नरकटियागंज से 11.55 बजे, रक्सौल से 12.50 बजे, बैरगनिया से 13.42 बजे, सीतामढ़ी से 14.35 बजे व जनकपुर रोड से 15.12 बजे खुलकर दरभंगा 16.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में गाडी सं. 04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 26, 30 अक्टूबर तथा 2, 6, 9, 13 एवं 16 नवम्बर को दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान कर जनकपुर रोड से 18.42 बजे, सीतामढ़ी से 19.00 बजे, बैरगनिया से 19.30 बजे, रक्सौल से 20.40 बजे, नरकटियागंज से 21.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.40 बजे, बस्ती से 02.45 बजे, गोण्डा से 04.15 बजे, लखनऊ से 08.05 बजे, बरेली से 11.35 बजे तथा मुरादाबाद से 13.35 बजे खुलकर दिल्ली 16.35 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 1 तथा एसएलआर के 2 कोचों सहित कुल 21 कोच जायेंगे. वहीं 05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 7 से 21 सितम्बर तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 06.30 बजे प्रस्थान कर मोतीपुर से 07.02 बजे, मेहसी से 07.19 बजे, चकिया से 07.30 बजे, पिपरा से 07.40 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 08.00 बजे, सगौली से 08.27 बजे, बेतिया से 08.52 बजे, नरकटियागंज से 09.35 बजे, हरिनगर से 09.55 बजे, बगहा से 10.27 बजे, गोरखपुर से 15.00 बजे, बस्ती से 16.03 बजे, गोण्डा से 17.35 बजे, लखनऊ से 20.10 बजे तथा दूसरे दिन मुरादाबाद से 01.40 बजे खुलकर आनन्द विहार टर्मिनस 5 बजे पहुंचेगी. वापसी में, 05284 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 22 सितम्बर तक प्रतिदिन आनन्द विहार टर्मिनस से 7 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 10.20 बजे, लखनऊ से 15.30 बजे, गोण्डा से 18.05 बजे, बस्ती से 19.30 बजे, गोरखपुर से 21.10 बजे, बगहा से 23.47 बजे, दूसरे दिन हरिनगर से 00.12 बजे, नरकटियागंज से 00.35 बजे, बेतिया से 01.12 बजे, सगौली से 01.37 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 02.05 बजे, पिपरा से 02.35 बजे, चकिया से 02.47 बजे, मेहसी से 03.00 बजे तथा मोतीपुर से 03.22 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर 04.50 बजे पहुंचेगी.

Special Train: सीवान से 07.15 बजे तथा देवरिया सदर से 08.22 बजे खुलकर गोरखपुर 10.10 बजे पहुंचेगी.

03131 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 अक्टूबर तथा 2, 4, 09, 11, 16, 18, 23, 25 एवं 30 नवम्बर, 2024 को सियालदह से 18.15 बजे प्रस्थान कर बर्धमान से 20.05 बजे, दुर्गापुर से 20.57 बजे, आसनसोल से 21.35 बजे, चितरंजन से 22.05 बजे, मधुपुर से 22.42 बजे, जसीडीह से 23.17 बजे, झाझा से 23.55 बजे, दूसरे दिन किऊल से 00.52 बजे, मोकामा से 01.27 बजे, बख्तियारपुर से 02.00 बजे, पटना से 03.35 बजे, पाटलिपुत्र से 04.10 बजे, छपरा से 06.30 बजे, सीवान से 07.15 बजे तथा देवरिया सदर से 08.22 बजे खुलकर गोरखपुर 10.10 बजे पहुंचेगी. 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27, 29 अक्टूबर, 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26 तथा 1 दिसम्बर को गोरखपुर से 11.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 13.25 बजे, सीवान से 14.40 बजे, छपरा से 16.05 बजे, पाटलिपुत्र से 19.25 बजे, पटना से 20.05 बजे, बख्तियारपुर से 20.55 बजे, मोकामा से 21.38 बजे, किऊल से 22.12 बजे, झाझा से 23.55 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 00.30 बजे, मधुपुर से 01.00 बजे, चितरंजन से 01.42 बजे, आसनसोल से 02.27 बजे, दुर्गापुर से 03.07 बजे तथा बर्धमान से 04.12 बजे खुलकर सियालदह 06.25 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 16 तथा 2 कोचों सहित कुल 18 कोच जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version