Special train for Barauni-Jaynagar: बरौनी-जयनगर के लिए स्पेशल ट्रेन

Special train for Barauni-JaynagarSamastipur News:

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 11:12 PM

Special train for Barauni-Jaynagar, Samastipur News: समस्तीपुर : दीपावली एवं छठ के अवसर पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में डीडीयू-पटना-मोकामा के रास्ते नई दिल्ली से बरौनी एवं जयनगर के लिए भी जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. 04052 नई दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 26, 29 अक्टूबर, 1 एवं 4 नवम्बर को नई दिल्ली से 14.20 बजे खुलकर 21.15 बजे गोविंदपुरी रुकते हुए अगले दिन 00.15 बजे प्रयागराज, 03.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 04.48 बजे बक्सर 05.48 बजे आरा, 06.55 बजे पटना जं., 08.40 बजे मोकामा, 10.30 बजे बरौनी, 12.05 समस्तीपुर, 13.20 बजे दरभंगा रुकते हुए 15.40 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 04051 जयनगर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 27 एवं 30 अक्टूबर, 2 एवं 5 नवम्बर को जयनगर से 18 बजे खुलकर 20.15 बजे दरभंगा, 21.45 बजे समस्तीपुर, 23 बजे बरौनी रुकते हुए अगले दिन 00.30 बजे मोकामा, 02.25 बजे पटना जं., 03.15 बजे आरा, 04.30 बजे बक्सर, 05.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 08.25 बजे प्रयागराज एवं 11.30 बजे गोविंदपुरी रुकते हुए 18.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 1 कोच, द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 4 कोच, शयनयान श्रेणी के 2 एवं साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे.

Nomination for railway union elections on 22 October, Samastipur News:22 अक्टूबर को रेल यूनियन चुनाव के लिए नामांकन

समस्तीपुर : रेलवे में यूनियन चुनाव का बिगुल बज गया है. चुनाव को लेकर आगामी 22 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया जायेगा. ऐसे में यूनियन चुनाव को लेकर अब लोगों के नामांकन पर नजर है. वर्तमान संगठन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अलावा कई दावेदार भी इस बार अपनी चुनावी ताल में है. ऐसे में कर्मचारियों को अब नामांकन का इंतजार है. बताते चलें कि यूनियन चुनाव के लिए चार-पांच और 6 दिसंबर को मतदान किए जायेंगे. विगत दिनों मतदाता सूची भी रेलवे ने प्रकाशित कर दी है. ड्राफ्ट मतदाता सूची पर आपत्ति भी ले लिया गया है. सालों बाद हो रहे इस यूनियन चुनाव को लेकर सभी दावेदार कर्मचारी से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनने में लगे हुए हैं. कर्मचारी भी इन यूनियन संगठनों के दावों को खंगालने में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version