पटना व बरौनी से रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा के मद्देनजर पटना-रांची, बरौनी-धनबाद एवं गढ़वा रोड-बिलासपुर के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.
समस्तीपुर : रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा के मद्देनजर पटना-रांची, बरौनी-धनबाद एवं गढ़वा रोड-बिलासपुर के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. 03690 बरौनी-धनबाद परीक्षा स्पेशल 24 एवं 27 नवंबर को बरौनी से 14 बजे खुलकर उसी दिन 22 बजे धनबाद पहुंचेगी. वापसी में 03689 धनबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल 25 एवं 29 नवंबर को धनबाद से 21 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल लखीसराय, किउल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर एवं चितरंजन स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे. इसी तरह 03219 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 24 एवं 27 नवंबर को पटना से 15 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे रांची पहुंचेगी. वापसी में 03220 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 25 एवं 29 नवंबर को रांची से 23 बजे खुलकर अगले दिन 7.45 बजे पटना पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो स्टील सिटी एवं मुरी स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है