समस्तीपुर मंडल के दरभंगा व सहरसा से स्पेशल ट्रेन

ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. बरौनी से उधना के लिए एक वन-वे स्पेशल का भी परिचालन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:12 PM

समस्तीपुर : ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. बरौनी से उधना के लिए एक वन-वे स्पेशल का भी परिचालन किया जायेगा. 05575/05576 सहरसा-सरहिंद-सहरसा स्पेशल 05575 सहरसा-सरहिंद स्पेशल 24 जून को सहरसा से 19.30 बजे खुलकर बुधवार को 00.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी. सरहिंद से वापसी में संख्या 05576 सरहिंद-सहरसा स्पेशल 26 जून को सरहिंद से 2 बजे खुलकर गुरुवार को 9.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच लगेंगे. वहीं 05559 दरभंगा-अमृतसर 24 जून को दरभंगा से 20.20 बजे खुलकर बुधवार को 1.25 बजे अमृतसर पहुंचेगी. अमृतसर से वापसी में 05560 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल 26 जून को अमृतसर से 4.25 बजे खुलकर गुरुवार को 11.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 14 कोच तथा साधारण श्रेणी के दो कोच लगेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version