समस्तीपुर : उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास हादसे की शिकार हुई चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार सुबह समस्तीपुर पहुंची. स्पेशल ट्रेन के समस्तीपुर पहुंचने पर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर ट्रेन में सवार यात्रियों को चाय-नाश्ता और पानी का बोतल उपलब्ध कराया गया. इस दौरान समस्तीपुर के 32 यात्री ट्रेन से उतरे. समस्तीपुर में करीब 10 मिनट तक ट्रेन रूकी. समस्तीपुर स्टेशन के डीसीआई दिलीप कुमार, वाणिज्य अधीक्षक बृजेश कुमार, उप स्टेशन अधीक्षक मो. यूसुफ, इंस्पेक्टर वीपी वर्मा के नेतृत्व में कर्मी पहुंचे. ट्रेन सुबह करीब 7: 28 बजे समस्तीपुर पहुंची. ट्रेन के पहुंचने पर समस्तीपुर में चाय-नाश्ता के अलावा सभी लोगों को जरूरत के हिसाब से पानी बॉटल उपलब्ध कराया गया. इस दौरान समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 32 यात्रियों की ट्रेन से नीचे उतरे. विभिन्न माध्यमों से अपने घर के लिए रवाना हुए. स्पेशल ट्रेन में समस्तीपुर में यात्री के उतरने के बाद डिब्रूगढ़ के लिए 28 रेलवे यात्री सफर कर रहे थे. जिन्हें जरूरत के हिसाब से पानी बोतल और लंच पैकेट दिया गया. इस दौरान मंडलीय रेल अस्पताल की मेडिकल टीम भी मौजूद थी. जिन यात्रियों को जरूर हुई उन्हें दवा भी उपलब्ध कराया गया. भावुक हुए यात्री
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है