uttar bihaar ka mausam, RPCAUniversity, Pusa अगले 24 से 72 घंटे में समस्तीपुर सहित कई जिलों में छिटपुट वर्षा के आसार

Sporadic rain expected in many districts भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 11 से 15 सितम्बर, 2024 तक के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 11:52 PM

uttar bihaar ka mausam,Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa, Samastipur: मंगलवार का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

समस्तीपुर : उत्तर बिहार में जारी सुखाड़ के बीच आम लोगों के साथ-साथ किसानों के लिए भी राहत भरी खबर है. उत्तर बिहार में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना बन रही है. अगर बारिश हो जाती है तो किसानों को काफी राहत मिल सकती है. लोग यूरिया समेत अन्य उर्वरकों का उपयोग अपनी फसलों के लिए कर सकते हैं. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 11 से 15 सितम्बर, 2024 तक के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है.

uttar bihaar ka mausam, Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa, Samastipur: अगले 24 से 72 घंटों में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गाेपालगंज, पूर्वी तथा पश्चिमी चम्पारण के कुछ हिस्सों में छिटपुट वर्षा हो सकती है.

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 से 72 घंटों में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गाेपालगंज, पूर्वी तथा पश्चिमी चम्पारण के कुछ हिस्सों में छिटपुट वर्षा हो सकती है. कुछ स्थानाें पर मध्यम वर्षा (15 से 20 मिली मीटर ) हाेने की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में पूरवा हवा चलने का अनुमान है. औसतन 10 से 12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है. मंगलवार का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version