समस्तीपुर: शहर के आरएनएआर काॅलेज में अंतः क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो सुरेंद्र प्रसाद ने किया. इस प्रतियोगिता में कैरम, शतरंज, योगा, रंगोली एवं टेबल टेनिस का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य ने कहा कि खेल अब केवल खेल तक ही सीमित नहीं है. आप जिस तरह पढ़ाई में पूरी ईमानदारी के साथ तैयारी करते है, उसी प्रकार खेलों में भी दृढ़ निश्चय और लगन से मेहनत करेंगे तो खेल के माध्यम से भी सुनहरा भविष्य बना सकते हैं. खेल हमें अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं. इसलिए हर छात्र को खेलों में सहभागिता आवश्यक करना चाहिए. रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्वेता कुमारी, द्वितीय स्थान तनु प्रिया एवं तृतीय स्थान सानिया परवीन रही. योगा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुणाल काव्या, द्वितीय स्थान पर सानिया परवीन एवं तृतीय स्थान पर तनु प्रिया रही. शतरंज प्रतियोगिता के विजेता आदर्श कुमार झा रहे जबकि टेबल टेनिस में प्रथम स्थान विनय कुमार एवं द्वितीय स्थान पर सोनम कुमारी रही. कैरम प्रतियोगिता में बालिका वर्ग मे प्रथम स्थान संगम भारती एवं द्वितीय स्थान पर खुशी कुमारी रही तथा बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रशांत कुमार, द्वितीय स्थान पर विनय कुमार एवं तृतीय स्थान पर प्रिंस वर्मा रहे. सभी प्रतियोगिता महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी प्रो चंद्रशेखर सिंह के देखरेख में संपन्न हुआ. मौके पर डा. भोला चौरसिया, प्रो अनिलेश, डॉ निकेंद्र, डॉ अभिमन्यु, डॉ अर्चना, डॉ वीरेंद्र दत्ता, डॉ बबीना सिन्हा,डाॅ स्मिता, डॉ प्रेमलता शर्मा, डॉ संजय महतो,डॉ किसलय कलश, डाॅ प्रभुरंजन सिंह गोंड, प्रो जियाउल हक, डॉ दीपक कुमार, डॉ रविंद्र शाह सहित दर्जनों छात्र छात्राएं व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है