समस्तीपुर : श्रीलेदर्स शोरूम का समस्तीपुर के मोहनपुर रोड स्थित सान्या होंडा के पास शुभारंभ किया गया. मौके पर श्रीलेदर्स कंपनी से सौरव विश्वास, रॉकी डे, समस्तीपुर श्रीलेदर्स शोरूम के संचालक अभिजीत आनंद, अजीत आनंद और कामाक्षी कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने नये शोरूम के उद्घाटन की घोषणा करते हुए खुशी जताई. समस्तीपुर के नये शोरूम में 1499 रुपये की खरीदारी करने वाले पहले 1000 ग्राहकों को श्रीलेदर्स ब्रांड का एक हैंड बैग फ्री मिलेगा. इसके साथ ही 14 से 16 फरवरी तक लकी ड्रॉ में शामिल होने वाले ग्राहकों में से किसी एक विजेता ग्राहक को प्रतिदिन एक फ्रीज इनाम में मिलेगा. नये शोरूम में विश्व स्तरीय जूते, चमड़े के सामान, बैग, यात्रा बैग, खेल के जूते और सक्रिय कपड़ों की एक विस्तृत शृंखला अद्वितीय कीमतों पर उपलब्ध होगी. श्रीलेदर्स की नवीनतम श्रेणी, एसएल प्रीमियम, को खुदरा और ऑनलाइन दोनों ग्राहकों से अच्छी समीक्षा मिली है. स्पोर्ट्स ब्रांड एक्टिव वियर और स्पोर्ट्स जूतों की बढ़ती मांग को पूरा करेगा. समस्तीपुर शोरूम के अलावा, श्रीलेदर्स पूर्वी भारत में अपनी उपस्थिति मजबूत करते हुए बिहार और उड़ीसा के कुछ और शहरों में अपने शोरूम खोलने के लिए तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है