प्रशिक्षण संस्थान के राज्य निदेशक ने किया निरीक्षण
समस्तीपुर स्थित ग्रामीण स्वराेजगार प्रशिक्षण संस्थान में त्रैमासिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्टेट डायरेक्टर ने कल्याणपुर स्थित आरसेटी भवन का निरीक्षण किया
समस्तीपुर. समस्तीपुर स्थित ग्रामीण स्वराेजगार प्रशिक्षण संस्थान में त्रैमासिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्टेट डायरेक्टर ने कल्याणपुर स्थित आरसेटी भवन का निरीक्षण किया. संस्थान में चल रहे ब्यूटी पार्लर को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रशिक्षणार्थियों से जानकारी ली. मशरूम उत्पादन बैच के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया. इस अवसर पर राज्य निदेशक संजय कुमार ने सभी तकनीकी एवं आधारभूत सुविधाओं को लेकर संस्थान का निरीक्षण किया. प्रशिक्षुओं से भी प्रशिक्षण के अनुभव के बारे में रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि स्वरोजगार प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र को आत्मनिर्भर एवं एक बेहतर समाज बनाने की कल्पना की जा सकती है. इस दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं. अग्रणी जिला प्रबंधक सोनू कुमार ने कहा कि आज के बदलते समय और बेरोजगारी को दूर करने के लिये स्वरोजगार ही बेहतर विकल्प है, अगर कोई स्वरोजगार करता है, तो न सिर्फ अपना बल्कि समाज और देश को भी बढ़ने में अहम् भूमिका होती है. संस्थान के निदेशक पीके सिंह ने बताया कि आज के समय में कौशल प्रशिक्षण बहुत जरूरी है. कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से न सिर्फ स्वयं के लिये रोजगार कर सकता है साथ में समाज को भी आगे बढ़ाने में अहम् भूमिका होगी. मौके पर प्रबंधक रोजगार जीविका रितेश सुमुख, संकाय श्रवण कुमार झा, संकाय बिट्टू भारती, कार्यालय सहायक शुभम सिन्हा, रूपमती कुमारी एवं संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है