14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

State Level School Girls Under-14 Kabaddi Competition: बेतिया को हराकर एकलव्य बिहार सेमीफाइनल में

State Level School Girls Under-14 Kabaddi Competition

State Level School Girls Under-14 Kabaddi Competition: समस्तीपुर : खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में शहर के पटेल मैदान स्थित अंत: क्रीडा भवन में खेलें जा रहें राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता के पांचवे दिन सोमवार को क्वार्टर फाइनल व प्री क्वार्टर मुकाबले खेले गये. जिसमें पहले क्वार्टर फाइनल मैच में एकलव्य बिहार ने शानदार प्रदर्शन करतें हुए पश्चिम चम्पारण की टीम को एक तरफा मुकाबले में 59-11 से पराजित कर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी. इसके पुर्व प्री-क्वार्टर फाइनल में पश्चिम चंपारण ने अरवल को 48-33 से, बक्सर ने सारण को 40-15 से, बेगूसराय ने दरभंगा को 54-14 से, पटना ने वैशाली को 50-7 से, औरंगाबाद ने मधेपुरा को 36-33 से, सिवान ने कैमूर को 49- 9 से एवं एकलव्य सेंटर ने भागलपुर को 56-11 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. वहीं, लक्खीसराय को मधुबनी के विरुद्ध वाक ओवर लेकिन प्रतियोगिता के अंतिम आठ में अपना स्थान पक्का किया. प्रतियोगिता में मैचों का संचालन नेशनल रेफरी राणा रंजीत सिंह, अरुण कुमार, गया के आनंद शंकर तिवारी व प्रिंस कुमार, बक्सर के जयशंकर चौधरी, पटना के अविनाश कुमार, दरभंगा की ज्योति कुमारी, बेगूसराय के नंदन कुमार एवं सहरसा के रविकुमार एवं जावेद सिद्दकी के द्वारा किया गया. जिला खेल विभाग के अनुसार अन्य सेमीफाइनल एंव फाइनल मुकाबला व पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें