State level school girls under-14 kabaddi competition: मधेपुरा, किशनगंज, सिवान व भोजपुर अगले चक्र में पहुंचीं

State level school girls under-14 kabaddi competition: शहर के पटेल मैदान में खेले जा रहे राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता में ग्रुप राउंड के लीग मुकाबले खेले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:09 PM

State level school girls under-14 kabaddi competition: समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान में खेले जा रहे राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता में ग्रुप राउंड के लीग मुकाबले खेले गये. इसमें मधेपुरा, किशनगंज, सिवान, भोजपुर व जहानाबाद जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया. खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में लीग मुकाबले के पहले सत्र में पश्चिमी चंपारण ने सुपौल को 17-10 से, सिवान ने मोतिहारी को 48-8 से, कटिहार ने कैमूर को 35-8 से एवं किशनगंज ने सीतामढ़ी जिले की टीम को 32-29 से पराजित कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया. इसी तरह लखीसराय ने दरभंगा को 29-15 से, भोजपुर ने अररिया को 52-9 से, बक्सर ने जमुई को 42-10 से, एवं जहानाबाद ने सहरसा को 48-7 से हराकर लीग मुकाबले के दूसरे राउंड में स्थान पक्का किया. वहीं लीग राउंड के दूसरे चक्र में मधेपुरा ने नालंदा को 69-10 से, भागलपुर ने मेजबान समस्तीपुर को 46-09 से, एकलव्य बिहार की टीम ने गोपालगंज को 57-11 से पराजित कर प्रतियोगिता के लीग राउंड के तीसरे चक्र में प्रवेश किया. इन सभी मुकाबले में नेशनल रेफरी राणा रणजीत सिंह व अरुण कुमार कुमार के नेतृत्व में गया के आनंद शंकर तिवारी व प्रिंस कुमार, बक्सर के जयशंकर चौधरी व मोनू ओझा, पटना के अविनाश कुमार व ऋषिकेश एवं सुभाष कुमार, दरभंगा की ज्योति कुमारी, बेगूसराय के नंदन कुमार, सहरसा के रवि कुमार, जावेद सिद्दीकी ने निर्णायक की भूमिका निभाई. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी आकाश, जिला कबड्डी संघ के राजीव मिश्रा, सहायक वरुण कुमार सिंह, शिक्षक सुभीत कुमार सिंह जितेंद्र कुमार, राजीव तिवारी, राहुल कुमार, रजनीश कुमार पाण्डेय, उमेश कुमार सहित कई खेल शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version