स्टेशन को नहीं मिला वाटर कूलर : डीपीए
दैनिक यात्री संघ की रेल मंडल के प्रधान कार्यालय में संघ के अध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत रेल यात्रियों की समस्याओं और सुविधाओं पर चर्चा की गई.
समस्तीपुर : दैनिक यात्री संघ की रेल मंडल के प्रधान कार्यालय में संघ के अध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत रेल यात्रियों की समस्याओं और सुविधाओं पर चर्चा की गई. भयंकर गर्मी में कई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए चापाकल भी नहीं है. और न ही कोई पंखा है. इन स्टेशनों में कोपरिया, सोनवर्षा कचहरी, चनपटिया, रामगढ़वा, बदलाघाट, सलोना आदि कई स्टेशन हैं. संघ ने पूर्व में ही मंडल रेल प्रबंधक से मंडल के सभी छोटे-बड़े स्टेशन के लिए वाटर कूलर का मांग की थी जो आज तक पूरा नहीं किया जा सका है. रिकॉर्ड ब्रेक गर्मी में यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल रेल प्रबंधक से शीघ्र यात्री संघ के पदाधिकारी मिलेंगे. बैठक में सचिव आरके तिवारी, मिथलेश कुमार, मनोहर कुशवाहा, रंजीत पासवान, बबीता कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है