दलसिंहसराय : अनुमंडल के घटहो थाना क्षेत्र के बनघारा चौक के पास मंगलवार की देर रात एक रेडीमेड थोक कपड़े की दुकान में अज्ञात चोरों के चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर दुकान के पीछे की दीवार में सेंध मारकर अंदर गये. बुधवार की सुबह जंगल व गाछी में फेंके कपड़ों के खाली डब्बे को देखकर लोगों को घटना का पता चला. इसके बाद चोरों का निशाना बने आरजे फैशन हब दुकान के पास स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. कपड़ा दुकानदारों द्वारा स्थानीय थाना को चोरी की सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही घटहो थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया. दुकानदार राजेश कुमार से चोरी हुए कपड़ों के बारे में पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पीड़ित दुकानदार राजेश ने पुलिस को बताया है कि मंगलवार की रात किसी समय चोरों ने दुकान के पीछे दीवार काटकर 10 से 12 लाख रुपये मूल्य के कपड़ों एवं लैपटॉप की चोरी कर ली है. कार्टन, डब्बा सहित अन्य सामान दुकान के पीछे खेत और गाछी में बिखड़े पड़े थे. कुछ डब्बे तो कुछ दूरी पर गाछी में फेंका था. चोरी की वारदात से बनघारा चौक पर व्यवसाय करने वाले अन्य दुकानदारों को भी चोरी का भय सताने लगा है. एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि बनघारा में एक दुकान से 10 से 12 लाख मूल्य के कपड़ों की चोरी होने की जानकारी मिली है. जिसकी छानबीन की जा रही है. एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. दुकानदार ने पुलिस को आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई कि जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है