बिजली चोरी के खिलाफ एसटीएफ ने की छापेमारी

बिजली कंपनी की विशेष छापेमारी दल ने तीन लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते हुए पाया

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 11:45 PM

समस्तीपुर. बिजली कंपनी की विशेष छापेमारी दल ने तीन लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते हुए पाया. शहर के टाउन वन फीडर स्थित स्टेशन रोड के एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में मेन सर्विस तार में टोका फंसा कर अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. इस उपभोक्ता पर 53 हजार 618 रूपए जुर्मना लगाया गया. साथ ही विद्युत विपत्र पर पहले से बकाया राशि भी जमा करने की नसीहत दी गयी. वही इसी रोड में एक और आवासीय परिसर में अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते पकड़े गए. इनपर भी 6,920 रूपए जुर्मना लगाया गया. इन दोनों जगहो पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा हुआ था लेकिन बकाया भुगतान नहीं करने के कारण बिजली गुल हो गयी थी. जिसके बाद मेन सर्विस तार को काटकर टोका फंसा बिजली का उपभोग कर रहे थे. छापेमारी के दौरान एसडीओ शहरी गौरव कुमार, जेई गौतम कुमार आदि मौजूद थे. इधर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल समस्तीपुर परतापुर में एक भूतपूर्व अवर निरीक्षक बिहार पुलिस के आवासीय परिसर में छापेमारी किया गया. जहां 1 किलो वाट का विद्युत संबंध लेकर मीटर बाई पास कर 8 किलो वाट विद्युत ऊर्जा की चोरी पकड़ी गयी. जा रही थी. इनपर 2,61,981 रूपए जुर्मना लगाया गया. छापेमारी टीम विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ चंद्रशेखर कुमार, मथुरापुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, चकमेहसी, खानपुर एवं समस्तीपुर शहरी के कनीय विद्युत अभियंता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version