सहरसा तैयार, समस्तीपुर में अमृत भारत स्टेशन के लिए अभी इंतजार
रेलवे की अमृत भारत योजना के तहत मंडल में ही अलग-अलग स्टेशनों का हाल अलग-अलग है. सहरसा में जहां अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार हो गया है.
समस्तीपुर : रेलवे की अमृत भारत योजना के तहत मंडल में ही अलग-अलग स्टेशनों का हाल अलग-अलग है. सहरसा में जहां अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. वहीं, समस्तीपुर में अभी यह योजना पिलर से आगे नहीं बढ़ पा रही है. रेल मंडल की माने तो अभी इस योजना को पूरा होने में छह माह का और वक्त लगेगा. जहां इस योजना को 24.1 करोड़ में साल भर में पूरा करना था. वहीं अवधि लगातार बढ़ती ही जा रही है. जानकारी के अनुसार इंटीग्रेटेड पैसेंजर इनफॉरमेशन सिस्टम से होगा स्टेशन लैस समस्तीपुर जंक्शन में नये डिजाइन में पांच लिफ्ट और 4 एक्सिलेटर की व्यवस्था की गई है. सभी प्लेटफार्म पर जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा यात्रियों को मिलेगी. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी के लिए बेहतर व्यवस्था होगी. कोच में जल भरने के लिए सिस्टम लगेंगे. आधुनिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा. वेटिंग हॉल नये डिजाइन के बनाये जायेंगे. डीलक्स लाउंज बनेगा. इसके अलावा 5825 स्क्वायर मीटर के दायरे में पार्किंग एरिया बनेगी. जिसमें वाहनों की पार्किंग होगी. दूसरे प्रवेश द्वार को नये डिजाइन के रूप में विकसित किया जाना है. इसके अलावा डिजिटल घड़ी व अन्य व्यवस्थाएं भी दी जायेगी. 100 मीटर ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया जायेगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नियोजित सुविधाओं में अनावश्यक संरचनाओं को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर परिसंचरण क्षेत्र, उन्नत पार्किंग स्थान, दिव्यांगजन अनुकूल बुनियादी ढांचा एवं हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण अनुकूल भवन आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है