वाहन चेकिंग में चोरी की बाइक बरामद, चार गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा स्थित आवासीय परिसर से गायब मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग के दौरान बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 11:13 PM

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा स्थित आवासीय परिसर से गायब मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग के दौरान बरामद किया गया. अनुसंधान के क्रम में पुलिस द्वारा चार बाइक लुटेरों को गिरफ्तार जेल भेज कर लुटेरा गिरोह का खुलासा कर दिया है. बाइक लुटेरों की पहचान प्रिंस कुमार, विष्णु कुमार, दिलीप कुमार, परितोष कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि गत पांच मार्च की रात्रि दरवाजे पर से बेलसंडी तारा गांव से बाइक चोरी हुई थी. इसके खिलाफ मोटरसाइकिल स्वामी अनुज कुमार ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस कानूनी बाध्यता के अनुसार तीन महीने में साक्षी नहीं मिलने की वजह से केस बंद कर उसे न्यायालय को समर्पित कर दिया था. विभूतिपुर पुलिस गत दो दिन पहले बाइक चेकिंग कर रही थी. इस दौरान संदिग्ध युवक बाइक के साथ पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उसे थाना लाया गया. सत्यापन में जानकारी मिली कि पूर्व में बेलसंडी तारा निवासी अनुज कुमार द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, वही गाड़ी बरामद हुई है. जानकारी कांड के आवेदक को दिया गया. उसका सत्यापन कराया गया. इस दौरान पकड़े गये संदिग्ध युवक प्रिंस कुमार से पूछताछ के क्रम में दरभंगा जिले के बहेरी थाना क्षेत्र के बागवानी निवासी विष्णु कुमार, रोसड़ा थाना क्षेत्र के महुली निवासी दीपक कुमार और शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परितोष कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी. आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version