चोरी गयी लैपटॉप, मॉनिटर, टीवी समेत अन्य सामान बरामद

4 दिसम्बर की रात्रि हुई लाखों रुपये मूल्य के लैपटॉप, मॉनिटर, टीवी, प्रिंटर सहित भारी मात्रा में हुई चोरी की घटना में संलिप्त चार नाबालिग सहित छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 11:14 PM

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के मालती, डीहगावपुर व पतैली गांव में उजियारपुर पुलिस ने छापेमारी कर पतैली पूर्वी पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौली कोठी के स्मार्ट क्लास के रूम से गत 4 दिसम्बर की रात्रि हुई लाखों रुपये मूल्य के लैपटॉप, मॉनिटर, टीवी, प्रिंटर सहित भारी मात्रा में हुई चोरी की घटना में संलिप्त चार नाबालिग सहित छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, चोरी की गई अधिकांश सामग्री भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसका खुलासा शुक्रवार को उजियारपुर थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने कर दिया है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद एचएम द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध उजियारपुर थाना कांड संख्या 322/24 दर्ज कर घटना का अनुसंधान प्रारंभ की गई. उन्होंने खुलासा के लिए एक टीम का गठन किया था. एसडीपीओ ने कहा कि मानवीय सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पतैली गांव से दो नाबालिग को पकड़ा गया. जिसके स्वीकारोक्ति बयान पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया. इस घटना में चार नाबालिग के अलावा मालती वार्ड संख्या 8 निवासी श्रीराम महतो के पुत्र संतोष कुमार व डीह गावपुर निवासी रामविनोद सिंह के पुत्र सहदेव कुमार कुल छह को गिरफ्तार किया है. पुलिस की छापेमारी में बरामद की गई सामग्रियों में 11 मॉनिटर, 2 सीपीयू, 14 माउस, 3 कीबोर्ड, एक 54 इंच की स्मार्ट टीवी, 1 बैग, 1 लैपटॉप, 1 मोबाइल, 1 राउटर, 1 प्रिंटर के अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल शामिल हैं. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एसआई राजीव रंजन कुमार, एसआई संजय कुमार, ब्रिजेश कुमार, अमित कुमार, पुलिस के जवान राजीव कुमार, शुभम कुमार, संतोष कुमार मंडल, विकास कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version