दवा दुकान से हुई चोरी रकम बरामद, चकमा देकर शातिर फरार

नगर थाना क्षेत्र के भोला टॉकिज चौक के समीप विनिता मार्केट स्थित एक हॉलसेल दवा दुकान में सोमवार रात हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार एक शातिर मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा से चकमा देकर फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 10:09 PM
an image

समस्तीपुर. नगर थाना क्षेत्र के भोला टॉकिज चौक के समीप विनिता मार्केट स्थित एक हॉलसेल दवा दुकान में सोमवार रात हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार एक शातिर मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा से चकमा देकर फरार हो गया. हलांकि, इससे पूर्व पुलिस ने उक्त आरोपित की निशानदेही पर छापेमारी कर चोरी के नकद रुपये व कुछ समान बरामद कर लिया है. अब उक्त आरोपित की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश बना रही है. पुलिस सूत्रों की अनुसार, फरार आरोपित दवा दुकान का ही एक कर्मी है. वह पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली गांव का रहने वाला बताया गया है. ज्ञातव्य हो कि सोमवार रात नगर थाना क्षेत्र के भोला टॉकिज चौक के समीप विनिता मार्केट स्थित एक हॉलसेल दवा दुकान में बदमाशों ने शटर तोड़कर करीब पांच लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में दवा चोरी कर ली. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे की जांच की. इस दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर दुकान के ही एक कर्मी को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गये आरोपित की घटना में संलिप्तता उजागर हुई. पकड़े गये आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार रात पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली इलाके में कई संभावित ठिकानों पर दबिश बनाई. पकड़े गये आरोपित ने बिरौली स्थित अपने ससुराल में मिट्टी के अंदर डेढ़ लाख रुपये छिपा रखा था. पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. इस क्रम में छापेमारी के दौरान आरोपित चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. हलांकि, इस संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय पुलिस अभी कुछ बताने से परहेज कर रही है. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा. पुलिस छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version