चोर गिरफ्तार, चोरी का ट्रक चार महीने बाद भी नहीं हुआ बरामद
हलई थाना क्षेत्र के मरीचा चौक से चोरी हुई ट्रक के मामले में चार महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के मरीचा चौक से चोरी हुई ट्रक के मामले में चार महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस लगातार बॉर्डर एरिया से लेकर अंतर राज्य गिरोह तक के सुराग खंगाला. लेकिन, अब तक चोरी हुए ट्रक का पता नहीं चल सका है. इस मामले के नामजद तीनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. लेकिन ट्रक को बरामद करने में चार महीने बाद भी सफलता नहीं मिली है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मरीचा चौक के एक ढाबे से दुर्गा पूजा के समय में एक ट्रक की चोरी हो गई थी. बताया जाता है कि चोरों ने स्कॉर्पियो से खलासी को भी अगवा कर लिया था. खलासी को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हुरहिया पेट्रोल पंप के समीप से बरामद कर लिया गया था. पुलिस ने ड्राइवर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी. पुलिस को जल्द ही सफलता मिली. स्कॉर्पियो भी बरामद कर लिया गया. घटना में संलिप्त चोरों की भी शिनाख्त कर ली गई. चोरों की भी गिरफ्तारी हो गई. लेकिन, जैसा अनुमान था चोरों की निशानदेही पर ट्रक को शीघ्र बरामद कर लिया गया जायेगा. लेकिन, उसमें पुलिस को सफलता नहीं मिली.
खलासी को अगवा का ट्रक की हुई थी चोरी,सभी नामजदों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया जाता है कि नेपाल बॉर्डर से लेकर असम और मणिपुर के ठिकानों तक पुलिस ने ट्रक की बाबत खोजबीन की. लेकिन, अब तक उसका सुराग नहीं मिल सका है. घटना की बाबत चालक के द्वारा पुलिस को सारी बात बताई गई थी. जिसके आलोक में पुलिस ने कई जिला के जिला परिवहन पदाधिकारी से संपर्क भी साधा. लेकिन, अब तक ट्रक का सुराग नहीं मिलने से पुलिस के जांच अभी अधूरे बताये जाते हैं. पुलिस को भी अब अनुमान हो गया है कि ट्रक की कटिंग कर दी गई होगी. अनुसंधानकर्ता रहे बी. कुमार के द्वारा बताया गया था कि कई बार पुलिस चोरों की निशानदेही पर छापेमारी की. लेकिन, ट्रक को बरामद करने में सफलता नहीं मिली है. हालांकि, पुलिस का प्रयास लगातार जारी है. उम्मीद की जा सकती है कि मामले का खुलासा जल्द होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है