स्पॉट नामांकन पोर्टल में आयी खराबी के कारण रूका
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन की व्यवस्था से छात्रों में काफी आक्रोश है
समस्तीपुर. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन की व्यवस्था से छात्रों में काफी आक्रोश है. छात्रों ने बताया कि चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2024-28 (सीबीसीएस) में स्पॉट नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान समस्या उत्पन्न हुई अब पोर्टल में तकनीकी समस्या उत्पन्न होने के कारण नामांकन प्रक्रिया बाधित हो गयी. इस कारण से छात्र मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है. इधर अध्यक्ष, छात्र कल्याण ने बताया कि चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2024-28 (सीबीसीएस) में स्पॉट नामांकन पोर्टल में आयी तकनीकी खराबी के कारण तत्काल प्रभाव से नामांकन स्थगत कर दी गयी है. नामांकन पोर्टल की तकनीकी खराबी दूर करने का सतत प्रयास किया जा रहा है. नामांकन पोर्टल तकनीकी खराबी दूर होते ही नामांकन प्रक्रिया प्ररम्भ किया जायेगा. विदित हो कि डिग्री कॉलेजों में विगत सोमवार से 4 वर्षीय स्नातक के पहले सेमेस्टर में ऑन स्पॉट नामांकन की सुविधा छात्रों को दी गई थी. कॉलेजों की रिक्त सीटों पर छात्र 3 अगस्त तक नामांकन होना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है