आंधी बारिश से जगह जगह नुकसाऩ, एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी

थाना क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा मुख मार्ग के दो जगह पर गुरुवार की शाम तेज हवा के साथ आई आंधी व बारिश होने से दो जगह पर पर पेड़ गिर गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 10:46 PM

कल्याणपुर.

थाना क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा मुख मार्ग के दो जगह पर गुरुवार की शाम तेज हवा के साथ आई आंधी व बारिश होने से दो जगह पर पर पेड़ गिर गया है. जिसके कारण एक साइकिल सवार मजदूर चिलमिल के पेड़ की चपेट में आने से पेड़ के नीचे दबकर बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदतसे से इलाज केलिए नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान मालीपुर गांव के वार्ड संख्या 1 निवासी हांफी सहनी का पुत्र 50 वर्षीय श्याम सहनी के रूप में हुई है .मिली जानकारी के अनुसार मजदूर दरभंगा जिले के डिलाही सीला चिमनी भटा से बकाया रुपए लाने के लिए गया था. जहां से वापस घर लौट ने के दौरान यह हादसा हो गया. जिससे गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच सेंटर रेफर कर दिया है. दूसरी ओर तीरा पंचायत के तीरा गांव में चिलमिल के पेड़ गिरने से ग्यारह हजार की बिजली की तार टूटने से बंद हो गया है. तीरा ,खरसरपश्चिमी ,बरहेता सहित कई गांवों का बिजली बाधित हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version