बैठक व कार्यशाला को सफल बनाने की बनी रणनीति

आइसा जिला कमेटी की बैठक माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार के उपस्थिति में आइसा जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी और कार्यालय सचिव राजू झा के संचालन में आयोजित की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:44 PM

समस्तीपुर : आइसा जिला कमेटी की बैठक माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार के उपस्थिति में आइसा जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी और कार्यालय सचिव राजू झा के संचालन में आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव ने कहा कि आइसा के दो दिवसीय बैठक व कार्यशाला को सफल बनाने के लिए सभी आइसा नेताओं को तन मन से लगना होगा. पार्टी भी हर संभव सहयोग देने को तैयार है. इस दौरान ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन बिहार राज्य परिषद के 25- 26 अगस्त को बीआरबी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय बैठक व कार्यशाला की सफलता को ले विचार विमर्श किया गया. इस दौरान लोकेश राज, राजू झा, दीपक यदुवंशी, द्रख्शा जवि, संजीव कुमार, मो. फरमान, अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, रविरंजन कुमार, दीपक यादव, उदय कुमार, समेत 11 सदस्यीय तैयारी समिति गठित की गई हैं. जिसका संयोजन लोकेश राज तथा सह – संयोजक मो. फरमान व अनिल कुमार को बनाया गया है. वहीं सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में पूरे बिहार से सैंकड़ों आइसा नेता शामिल होंगे. जिसमे बिहार के छात्रों के समस्याओं, नई शिक्षा नीति 2020 लागू करने से शु:ल्क में वृद्धि, विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक- प्रशासनिक अराजकता दूर करने, समय पर परीक्षा समय पर त्रुटिपूर्ण परिणाम देने समेत समान स्कूल प्रणाली व बिहार के नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने पर विचार – विमर्श करते हुए छात्रों के स्थानीय व कैम्पस के मुद्दों पर आगे की ठोस रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में आइसा जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, रविरंजन कुमार, जिला सह सचिव द्रख्शा जवी, मो. फरमान, अभिषेक कुमार चौधरी, संजीव कुमार, उदय कुमार, कार्यलय सह सचिव नीतीश कुमार, गौतम सैनी, मो. फैज सहित दर्जनों आइस कार्यकर्तागण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version