छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट, आधा दर्जन जख्मी
मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र की करीमनगर पंचायत में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ.
समस्तीपुर: मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र की करीमनगर पंचायत में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इस दौरान कतिपय लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को लाठी डंडे से मारपीट किया. इसमें महिला समेत आधा दर्जन गंभीर रूप से जख्मी है. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. सदर अस्पताल में जख्मियों ने बताया कि गांव में एक छात्रा शनिवार शाम बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर पैदल घर लौट रही थी. इस दौरान रास्ते में चार मनचले युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की. घर जाकर पीड़ित छात्रा ने परिजनों से शिकायत की. परिजन शिकायत लेकर आरोपित युवक के घर पहुंचे. जहां आरोपित के परिजनों ने छात्रा के परिजनों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव को पहुंचे पीड़ित पक्ष के परिवार के अन्य कई लोग भी जख्मी हो गये. इधर, कुछ ग्रामीणों की मानें तो मामला पूर्व के विवाद और गुटबाजी का बताया जा रहा है. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बदमाशों ने बाइक सवार युवक से मोबाइल छीना: समस्तीपुर:
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित जमुआरी नदी पर पुल के समीप समस्तीपुर मुसरीघरारी मार्ग में शनिवार अहले सुबह बाइक सवार नकाबपोश दो की संख्या में बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक का मोबाइल छीन लिया. इस बाबत रविवार को पीड़ित सरायरंजन थाना क्षेत्र के गांवपुर निवासी कमलाकांत झा के पुत्र मणिकांत झा ने स्थानीय पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. बताया की उनके पिता कमलाकांत झा का शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है. शनिवार अहले सुबह तीन बजे निजी क्लिनिक में इलाजरत पिता से मिलकर बाइक से घर लौट रहा था. इस क्रम में मोहनपुर स्थित जमुआरी नदी के पुल पर पीछे से एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश ने ओवरटेक कर रास्ते में घेर लिया और भय दिखाकर उनकी जेब से मोबाइल छिन लिया. वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले. बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक से थे. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आलोक में शिकायत दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है