पानी लेने गये छात्र को विवाद में पिस्टल की बट से की पिटाई

जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के पास शनिवार की संध्या पानी लेने जा रहे एक छात्र को विवाद में कुछ और असामाजिक तत्वों ने पिस्तौल की बट से जमकर पिटाई करने लगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:16 PM

समस्तीपुर. जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के पास शनिवार की संध्या पानी लेने जा रहे एक छात्र को विवाद में कुछ और असामाजिक तत्वों ने पिस्तौल की बट से जमकर पिटाई करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में अफरा- तफरी का माहौल हो गया. सूचना आग की तरह फैलते ही आनन- फानन में लोगों की भीड़ जमा हो गई. उसे इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. उसकी पहचान फतेहपुर गांव के सब्जी मंडी व्यवसायी धनेश्वर सिंह के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में बतायी गयी है. पिता श्री सिंह ने बताया की बेटा पानी समाप्त होने के बाद बगल के बाघी गांव में पानी लाने गया था. लौटने के क्रम में गांव के कुछ ही दूरी पर बैठे कुछ असामाजिक तत्वों ने बात पहले से घात लगाये मौजूद थे. चार-पांच की संख्या में असामाजिक तत्वों ने बात विवाद के बाद पिस्तौल की बट से जमकर मारपीट करने लगे. उसके साथ गए एक और लड़का भी सुरक्षित बच गया है. घटना की सूचना मिलते ही मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि 112 की पुलिस को मारपीट की सूचना आई थी. पुलिस गई भी थी. उसके मारपीट में जख्मी होने की बात कही जा रही है. सदर अस्पताल में उसका इलाज होने की बात भी कहीं जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version