करंट लगने से छात्रा की मौत

थानाक्षेत्र की नकुनी पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी रंजीत खतवे की पुत्री ब्यूटी कुमारी की बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:08 PM

हसनपुर. थानाक्षेत्र की नकुनी पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी रंजीत खतवे की पुत्री ब्यूटी कुमारी की बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. इससे परिजनों में मातम का माहौल है. जानकारी के अनुसार, ब्यूटी घास लेकर खेत से घर जा रही थी. इसी दौरान उसने बांस की करची काटी और उसे लेकर घर आ रही थी. इसी दौरान बांस की करची तार में सट गयी, जिससे उसे करंट लगने की चर्चा है. ब्यूटी अपने चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर थी और गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छठे वर्ग में पढ़ती थी. उसकी मृत्यु से परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल है. हसनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version