14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में छात्र की मौत, सड़क जाम

स्थानीय थाना क्षेत्र के पूसा-ताजपुर मुख्य मार्ग पर पातेपुर गांव वार्ड 5 से गुजरने वाली सड़क के सहनी टोला के समीप मोटरसाइकिल व टोटो में गुरुवार को टक्कर हो गयी.

पूसा. स्थानीय थाना क्षेत्र के पूसा-ताजपुर मुख्य मार्ग पर पातेपुर गांव वार्ड 5 से गुजरने वाली सड़क के सहनी टोला के समीप मोटरसाइकिल व टोटो में गुरुवार को टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर दो विद्यार्थी सवार थे. वे गढ़िया की ओर से ताजपुर की ओर जा रहे थे. वहींं, विपरीत दिशा से आ रहे टोटो से टक्कर हो गयी. लोगों के सहयोग से एक निजी क्लीनिक में दोनों मोटरसाइकिल सवार जख्मी को भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर भेजा गया. लोगों ने पुलिस व परिजनों की सूचना दी. इसमें एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लोगों ने चकमेहसी थाना के क्षेत्र के सैदपुर वार्ड 14 निवासी दिनेश सहनी के 22 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार के रूप में हुई. लोगों ने बताया कि दिनेश की दो माह की एक पुत्री है. लोगों का कहना था कि दोनों स्नातक भाग दो के परीक्षा केंद्र एलकेवीडी महाविद्यालय ताजपुर जा रहे थे. दूसरे जख्मी की पहचान लोगों ने इसी गांव के शंभू दास के पुत्र सूरज कुमार के रूप में बतायी है. लोगों ने कहा कि दूसरे जख्मी समस्तीपुर के निजी क्लीनिक में भर्ती है. परिजन व अन्य लोगों ने मृतक के शव को घटनास्थल पर रख सड़क को जाम कर दिया. स्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझा कर कर परिचालन शुरू कराया. थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा दिया. मौके पर पीएसआइ शब्बीर, पीटीसी विपिन राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें