छात्र संगठन ने लिया राज्यव्यापी अभियान चलाने का निर्णय
छात्र संगठन आइसा प्रखंड कमेटी की बैठक आरबी कॉलेज में हुई. अध्यक्षता नीतीश राणा ने की. संचालन उदय कुमार ने किया
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-11T00-43-35-1024x576.jpeg)
दलसिंहसराय : छात्र संगठन आइसा प्रखंड कमेटी की बैठक आरबी कॉलेज में हुई. अध्यक्षता नीतीश राणा ने की. संचालन उदय कुमार ने किया. इसमें बिहार में शिक्षा-परीक्षा-बहाली पर माफिया तंत्र के कब्जे का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ बड़े राज्यव्यापी अभियान चलाने की घोषणा गयी. बदलो बिहार छात्र-युवा संघर्ष यात्रा 11-13 फरवरी जिला में चलाने का फैसला किया गया. इसमें 11 फरवरी को दलसिंहसराय, उजियारपुर, खानपुर, वारिसनगर को, 12 फरवरी को आंबेडकर के स्टैचू पर माल्यार्पण के बाद कल्याणपुर, पूसा, ताजपुर,गंगापुर में 13 फरवरी को मोरवा, सरायरंजन, समस्तीपुर में भगत सिंह के स्टैचू पर माल्यार्पण के बाद सभा को संबोधित किया जायेगा. यात्रा के तहत छात्र नेताओं की 25 टीमें पूरे जिला में छात्रों के बीच बैठक, नुक्कड़ सभा के जरिए सघन जनसंपर्क अभियान चलायेंगे. 23 फरवरी से 1 मार्च तक कॉलेजों, छात्रावासों और प्रखंडों में आइसा ‘बदलो बिहार छात्र संवाद’ के जरिए सघन गोलबंदी की जायेगी. दो मार्च को पटना में छात्र युवा का महाजुटान होगा. बैठक में मिनट्स कुमार, अलोक कुमार, उदय कुमार, विकास कुमार, कृष्णा कुमार, मोनू कुमार, नीतीश राम, रजनीश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है