24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीसी के तर्ज पर स्कूलों में संचालित होगा स्टूडेंट- पुलिस कैडेट प्रोग्राम

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और कानून की जानकारी देने के लिए अब विद्यार्थियों को एसपीसी योजना (स्टूडेंट पुलिस कैडेट) में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

समस्तीपुर : समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और कानून की जानकारी देने के लिए अब विद्यार्थियों को एसपीसी योजना (स्टूडेंट पुलिस कैडेट) में प्रशिक्षण दिया जाएगा. एनसीसी के तर्ज विद्यालयों में स्टूडेंट-पुलिस कैडेट (एसपीसी) प्रोग्राम का संचालन किया जाएगा. पहले चरण में इसके लिए जिले के विभिन्न प्रखंड के 30 स्कूलों का चयन किया गया है. स्टूडेंट-पुलिस कैडेट प्रोग्राम केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को एक जिम्मेवार नागरिक बनाने, शांति व नागरिक सुरक्षा के लिए पुलिस और छात्रों के बीच मित्रवत संबंध स्थापित करना है. कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षकों को बच्चों के इनडोर व आडटडोर लर्निंग, उनमें अनुशासन और व्यवहार उपेक्षाओं काे स्थापित करने के बारे में जानकारी दी जायेगी. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि पूर्व में कार्यक्रम संचालित विद्यालयों में 22 छात्र एवं 22 छात्राओं और दो फोकल शिक्षक (01 महिला एवं 01 पुरुष) का चयन संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा किया गया था. छात्र पुलिस कैडेट कार्यक्रम कतिपय कारणों से असंचालित रहा हैं. गृह विभाग के द्वारा समीक्षा के दौरान पूर्व से चयनित विद्यालयों में अविलंब कार्यक्रम संचालन करने का निदेश दिया गया है. वर्ग आठ व नौ में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं में से विद्यालय के 22-22 छात्र एवं छात्राओं का चयन किया जाना है. माना जा रहा है कि स्कूली छात्रों को कानून और संवैधानिक अधिकारों के बारे में शिक्षित करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है.

डीएम की अध्यक्षता में संचालन समिति होगी गठित

एसपीसी कार्यक्रम के लिए जिलास्तर पर डीएम की अध्यक्षता में संचालन समिति का गठन किया जाएगा. जबकि आरक्षी अधीक्षक व डीईओ स्तर के पदाधिकारी इसके सदस्य होंगे. स्कूल और अन्य संबंधित कार्यालय से समन्वय स्थापित करने के लिए पुलिस अधीक्षक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करेंगे. एसपीसी प्रोग्राम अंतर्गत स्कूलों में पुलिस की कार्यप्रणाली, सड़क सुरक्षा यातायात जागरुकता, सामाजिक बुराइयों, आपदा प्रबंधन, आत्मरक्षा और शारीरिक प्रशिक्षण आदि से संबंधित पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे. इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक माह में एक आउटडोर और एक इंडोर क्लास होंगे. एसपीसी योजना 2 वर्ष की अवधि के लिए कक्षा आठ से प्रारंभ की गई है. इसके प्रथम वर्ष में कक्षा आठ के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है, जबकि आगामी वर्ष में इन्हीं कैडेट( विद्यार्थी) को दूसरे चरणों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रथम वर्ष में आठवीं कक्षा के शारीरिक स्वास्थ्य विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जो कैडेट सफल होकर 9 वीं में आएंगे उन्हें अगले साल का प्रशिक्षण मिलेगा. वहीं, इसमें प्रतिमाह 1 इंडोर तथा 2 आउटडोर कक्षाओं में कैडेट( विद्यार्थी) को प्रशिक्षित किया जाता है.

योजना का उद्देश्य

छात्र अपने पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में पुलिस कार्यालयों, पुलिस स्टेशनों, साइबर सेल, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं, पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों और अन्य सरकारी संस्थानों का दौरा करेंगे. इसी के साथ, छात्रों को यातायात नियमों और विनियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा. छात्रों को साइबर क्राइम के प्रति भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी. छात्र पुलिस कैडेट योजना में शामिल इन छात्रों को निहत्थे युद्ध प्रशिक्षण और कानूनी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. साथ ही, इन छात्रों को पुलिस के साथ इंटर्नशिप कार्यक्रमों में भी जागरूक किया जाएगा. योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि छात्रों को समाज के साथ जोड़ा जाए और कानून तशा पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में अधिक जागरूक किया जाए.

इन विद्यालयों का किया गया चयन

बिथान प्रखंड के उउवि सिहमा, विद्यापतिनगर के उउवि शेरपुर ढेपुरा, कल्याणपुर के उउवि मोरवारा, उउवि मिल्की रमौली, सरायरंजन के उउवि मणिका, उउवि केयारी, पूसा के उउवि मलिकौर, जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली, केन्द्रीय विद्यालय पूसा, शिवाजीनगर के उउवि रानीपरती, उउवि जन्दहा, दलसिंहसराय के उउवि मालपुर, मोरवा के उउवि पुरूषोत्तमपुर, मोहनपुर के उउवि मोहनपुर, खानपुर के उउवि विशनपुर, उउवि विक्रमपट्टी, विभूतिपुर के उउवि बेलसंडीतारा,उउवि कल्याणपुर, उउवि खम्हार, समस्तीपुर के उउवि नवादा,उउवि बेला पंचरूखी, मोहिउद्दीननगर के उउवि रमैया भदैया,पटोरी के उउवि दरबा, ताजपुर के उउवि कोठिया,सिंघिया के उउवि नीरपुर भररिया, वारिसनगर उउवि छतनेश्वर, हसनपुर के उउवि सकरपुरा, रोसड़ा के उउवि पंचगामा, उजियारपुर के उउवि निकसपुर व उउवि कोरबद्धा पतैली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें