Samastipur News: शिक्षक की पिटाई से छात्र बेहोश, भड़के ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

Samastipur News: Student unconscious due to teacher's beating, enraged villagers created ruckus

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 11:06 PM

Samastipur News: Student unconscious due to teacher”s beating, enraged villagers created ruckus : सरायरंजन : उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायपुर बुजुर्ग में बुधवार को एक शिक्षक द्वारा आठवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. स्कूल के सहायक शिक्षक के द्वारा पिटाई करने की बात कही जा रही है. छात्र की पहचान शिवम कुमार के रूप में की गई है. सूचना उसके परिजनों को मिली तो ग्रामीणों के सहयोग से छात्र को बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सीएचसी सरायरंजन के लिए रेफर किया गया. इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. छात्र की पिटाई से नाराज ग्रामीण लोग शिक्षक की बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हुए थे. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी उक्त शिक्षक के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्रता जैसी हरकत करने की शिकायत आयी थी. लेकिन उस वक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा समझौता किया गया था. जिसमें सुधरने के लिए एक महीने का समय दिया गया था. फिर से एक नई घटना को अंजाम दिया गया.

Samastipur News: Student unconscious due to teacher”s beating, enraged villagers created ruckus: पूर्व की घटना की शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी थी

विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रमोहन कुमार महतो ने बताया कि पूर्व की घटना की शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी थी. लेकिन उस पर अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने आश्वस्त किया कि इस बार ऐसे शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए यहां से लेकर जिला तक शिकायत की जायेगी. मौके पर पहुंचे पूर्व जिप सदस्य हरे राम सहनी, सुशील पुरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह युवा समाजसेवी संजीव कुमार आदि ने लोगों को समझा कर शांत कराया. अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी से बात की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version