हसनपुर: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करसौली में छात्रों के बीच पुरानी संस्कृतियों को यादगार बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कई तरह की प्रस्तुति कर तालियां बटोरी. जिससे वहां मौजूद उनके अभिभावक व शिक्षक ने सराहना की. लोगों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित विद्यालय होने के बावजूद छात्रों ने अपनी बेहतर प्रस्तुति दे ,कुशल विद्यालय प्रबंधन के बारे में बताया. विद्यालय के शिक्षक श्याम सिंह व नाथो पासवान ने बताया कि छात्र-छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा के साथ प्रतियोगी बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम को कराया गया. ताकि बच्चे किताबी ज्ञान के साथ-साथ अन्य ज्ञान से भी अर्जित कर सके. कार्यक्रम करने का मुख्य मकसद यही था. कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सामग्री से पुरस्कृत भी किया गया, ताकि आने वाले समय में इस तरह के कार्यक्रम होने पर अधिक से अधिक बच्चे इसमें शामिल हो सके. मौके पर राजेश खन्ना,अमोद पासवान, बालेंदु विमल, मोहम्मद मेराज,नरेश राम,मोहम्मद सैफुद्दीन, स्वाति प्रिया,स्मिता कुमारी, सविता आदि मौजूद थे.
प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता ने लिया सीओ का प्रभार
बिथान: अंचल में नये प्रशिक्षु अंचल अधिकारी के रूप में अभिराम कुमार ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया. प्रभारी अंचल अधिकारी सह राजस्व अधिकारी अभिषेक कुमार ने पदभार सौंपा. पदभार ग्रहण के बाद अंचल कार्यालय के सभी कर्मियों से औपचारिक जान पहचान की. उसके बाद उन्होंने अंचल कार्यालय का जायज़ा लिया. नये प्रशिक्षु अंचल अधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता ने अंचल क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अंचल कार्यालय में पदस्थापित पदाधिकारी व अंचल कर्मियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिये. वहीं अंचल अधिकारी ने कहा कि जमीन से संबंधित विवाद,दाखिल खारिज में पारदर्शिता के साथ ससमय निपटारा किया जायेगा. जनता दरबार में लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जायेगा. जाति,आवासीय काउंटर पर बिचौलियाें द्वारा अनावश्यक भीड़ लगाने पर प्रतिबंध रहेगा. जाति,आवासीय बनाने वाले लाभुकों को ससमय लाभ मिलेगा. मौके पर सभी अंचल कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है