17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने वज्रपात से बचाव की ली जानकारी

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या सह उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनपुर बथुआ के प्रांगण में वज्रपात व चक्रवाती तूफान के समय होने वाले खतरा से बचाव की जानकारी अध्यनरत छात्र-छात्राओं को सुरक्षित शनिवार के तहत दी गयी.

पूसा : राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या सह उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनपुर बथुआ के प्रांगण में वज्रपात व चक्रवाती तूफान के समय होने वाले खतरा से बचाव की जानकारी अध्यनरत छात्र-छात्राओं को सुरक्षित शनिवार के तहत दी गयी. प्राचार्य विन्देश्वर साह ने कहा कि आसमानी बिजली (वज्रपात) गिरने की घटना के समय इससे बचने के लिए थोड़ी सावधानी बरती जाये तो इसके ख़तरे से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस दौरान ख्याल रखना चाहिए कि दोनों पैरों के नीचे सुखी चीजें लकड़ी प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लेना चाहिए. वहीं दोनों पैरों को आराम से सटा कर एवं दोनों हाथों को घुटने पर रख अपने सिर को जमीन के तरफ झुका ले तथा सिर को जमीन में न सटाये. इस दौरान माॅक ड्रिल भी छात्रों को करवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें