Samastipur News : उर्दू विभाग के छात्रों ने एक बार फिर आरबी कॉलेज का नाम रौशन किया

उर्दू भाषण प्रतियोगिता में आरबी कॉलेज ने एक बार फिर अपना परचम लहराया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 11:26 PM

दलसिंहसराय. जिला उर्दू भाषा कोषांग समस्तीपुर द्वारा आयोजित उर्दू भाषण प्रतियोगिता में आरबी कॉलेज ने एक बार फिर अपना परचम लहराया. भाषण प्रतियोगिता 26 नवम्बर को अल्पसंख्यक बालक छात्रावास मॉडल इंटर स्कूल बहादुरपुर में आयोजित हुई थी. प्रतियोगिता में तीन अलग-अलग श्रेणियां शामिल थीं.मैट्रिक, इंटरमीडिएट के इलावा स्नातक श्रेणी का विषय उर्दू उपन्यास की शुरुआत और विकास.जिसमें जिला से दर्जनों स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.लेकिन स्नातक वर्ग के कई पुरुस्कार पर आरबी कॉलेज दलसिंहसराय ने अपना कब्जा जमाया. जिस में प्रथम पुरस्कार मोहम्मद असादुल्लाह ने प्राप्त किया.जबकि तृतीय पुरस्कार पर अफीफा मरयम, रेहाना परवीन,तसनीम फिरदौस और साबरीन परवीन ने कब्ज़ा कर के आरबी कॉलेज का नाम रोशन किया.इस उपलब्धि पर आरबी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.संजय झा ने उर्दू विभाग के छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि हमें उर्दू विभाग की उन्नति पर गर्व है.हम और हमारे बच्चे हर जगह कामयाब होंगे. आरबी कॉलेज के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. सबा मामून रहमानी और शिक्षक डॉ. महताब आलम खान तथा डॉ. अकील अहमद ने छात्रों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version