अंतर विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने बिखेरा जलवा

प्लस टू हाई स्कूल अंदौर के परिसर में गुरुवार को जिला स्थापना के उपलक्ष्य में अंतर विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:29 PM

मोहिउद्दीननगर. प्लस टू हाई स्कूल अंदौर के परिसर में गुरुवार को जिला स्थापना के उपलक्ष्य में अंतर विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर सीओ ब्रजेश कुमार द्विवेदी, बीइओ डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह व आगत अतिथियों ने किया. अध्यक्षता एचएम संजय कुमार ने की. संचालन डॉ. विजय कुमार ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सीओ व बीइओ ने कहा कि संगीत और साहित्य के बिना जीवन अधूरा है. संस्कृति व संस्कार के निर्माण में संगीत व साहित्य की अहम भूमिका होती है. प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि जिले का चतुर्दिक विकास के लिए सार्थक व समन्वय दृष्टिकोण के साथ कार्य करने की जरूरत है. इस दौरान दो दर्जन से अधिक विद्यालयों की छात्राओं ने एक से बढ़कर गीत, संगीत व भावनृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. प्रत्याक्षी, रुबीना, कोमल, साबरा, सुप्रिया, अनुष्का, काव्या की प्रस्तुतियां विशेष रूप से सराही गई. प्रतिभागी छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर एचएम शत्रुघ्न राय, साहिना नसरीन, ब्रजभूषण, अल्पना सिन्हा, रोहित कुमार, अरविंद कुमार, डॉ. संजय कुमार राय सुमन, प्रिंस कुमार, सत्येंद्र सिंह, प्रिंस कुमार, आयुष कुमार, राजाराम सहनी, डॉ. राजेश कुमार, तिलकधारी राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version