E-Education Portal:ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड होगा करीब पांच लाख छात्रों का रिजल्ट

Students' results will be uploaded on e-education portal

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 11:47 PM

E-Education Portal: ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड होगा करीब पांच लाख छात्रों का रिजल्ट, बाढ़ के कारण परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों को मिलेगा मौका

E-Education Portal: समस्तीपुर : प्रारंभिक स्कूलों में हुए अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का रिजल्ट बच्चों की उपस्थिति में आज अभिभावकों को सुनाई जाएगी. रिजल्ट सुनाने को लेकर स्कूलों में विशेष व्यवस्था करने की हिदायत प्रधानाध्यापकों को जिला शिक्षा कार्यालय से पहले ही दी जा चुकी है. प्रारंभिक विद्यालयों में पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन आयोजित की गई थी. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में शैक्षणिक सत्र में पिछड़ने वाले बच्चों की स्थिति का मूल्यांकन कर उसे अन्य व्यवस्था मिलेगी. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि पांच अक्तूबर को सभी स्कूलों में अभिभावक सम्मेलन (शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी) आयोजित की जायेगी. इसमें अभिभावकों को बच्चों का रिपोर्ट कार्ड दिखाया जायेगा. इस दिन क्लास और स्कूल टॉपर बच्चों को स्कूल की ओर सम्मानित किया जायेगा. मूल्यांकन के बाद बच्चों का विषयवार अंक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा, ताकि प्राप्तांकों को डिजिटली संधारित किया जा सके.

E-Education Portal:कक्षा में नामांकन बच्चे 30 अक्टूबर तक कराएंगे.

इस कार्य के लिए डेटा ऑपरेटरों को प्रति छात्र की दर से 15 पैसे दिए जाएंगे. कक्षा में नामांकन बच्चे 30 अक्टूबर तक कराएंगे. अगर कोई बच्चा छूट जाता है तो उसका नामांकन बाद में भी लिया जा सकता है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो सी, डी व ई ग्रेड लाने वाले छात्रों को सबसे कमजोर की श्रेणी में रखा गया है. उनके लिए एमडीएम के बाद दो घंटी विशेष कक्षा चलाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उनका शैक्षणिक रूप से समग्र विकास हो सके व नए शैक्षणिक सत्र में रिजल्ट को और बेहतर बनाया जा सके. गौरतलब है कि इस बार मूल्यांकन का कार्य केन्द्रीयकृत तरीके से किया गया था. वहीं बाढ़ के कारण परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों को अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में सम्मिलित होने के लिए मौका मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version