Loading election data...

राष्ट्रीय आय सह मेधा स्कॉलरशिप तैयारी को छात्र-छात्रा चयनित

शिवाजीनगर : प्रखंड के मध्य विद्यालय शिवाजीनगर सभागार में पब्लिक लाइब्रेरी देसुआ उजियारपुर एवं डॉ कलाम फाउंडेशन फॉर रुरल डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय आय सह मेधा स्कॉलरशिप तैयारी को लेकर निःशुल्क कार्यशाला प्रारंभ की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:22 PM

शिवाजीनगर : प्रखंड के मध्य विद्यालय शिवाजीनगर सभागार में पब्लिक लाइब्रेरी देसुआ उजियारपुर एवं डॉ कलाम फाउंडेशन फॉर रुरल डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय आय सह मेधा स्कॉलरशिप तैयारी को लेकर निःशुल्क कार्यशाला प्रारंभ की गयी. बहादुरपुर गांव निवासी व संस्था के संस्थापक सह भूमि सुधार उप समाहर्ता सहरसा ललित कुमार सिंह ने बताया कि कार्यशाला दौरान मध्य विद्यालय शिवाजीनगर में अध्यनरत वर्ग आठ के 45 छात्र-छात्राओं का चयन कर इस वर्ष दिसंबर माह में होने वाले राष्ट्रीय आय सह मेधा स्कॉलरशिप परीक्षा को लेकर नि:शुल्क तैयारी करायी जा रही है. इसकी शुरूआत की गयी है. पब्लिक लाइब्रेरी देसुआ के निदेशक नीतीश कुमार, पूर्व बीआरपी बाल मुकुंद सिंह, शिक्षक जितेंद्र कुमार, प्रभु नारायण सिंह, विजय कुमार ने भी बच्चों के बीच प्रतियोगिता से संबंधित बातों को रखा. प्रतियोगिता में उजियारपुर प्रखंड के सफल छात्र शिवम कुमार और अंकित कुमार ने भी बच्चों को संबोधित कर पठन-पाठन संबंधी जानकारी दी. मौके पर प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद सिंह, गणेश प्रसाद यादव, राज कुमार सहनी, सुरेश कुमार सिंह, गौरी शंकर सहनी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version