21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: मोटिवेशन के लिए छात्र-छात्राओं को अपने अंदर झांकने की जरूरत : एसपी

Samastipur News: Students should look within themselves for motivation: SP

Samastipur News: At the inauguration of Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Superintendent of Police Ashok Mishra said that students should look within themselves for motivation. डा राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षारंभ में पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा कि छात्रों के लिए मोटिवेशन के लिए अपने अंदर झांकना चाहिए.

Samastipur News: पूसा : डा राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षारंभ में पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा कि छात्रों के लिए मोटिवेशन के लिए अपने अंदर झांकना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप जो भी करें मन लगाकर करें. पैसे और प्रसिद्धि के आगे न भागें. माफ करना सीखें. मिलजुल कर आगे बढ़ना सीखें. एसपी श्री मिश्रा ने छात्रों के सवालों के उत्तर भी दिये. इससे पूर्व विश्वविद्यालय में एसपी का स्वागत करते हुए कुलसचिव डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि श्री मिश्रा ने कम समय में अपनी प्रतिभा से सबको आकर्षित किया है. संचालन डॉ कुमारी अंजनी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डीन फिशरीज डा पीपी श्रीवास्तव ने किया. मौके पर प्रसार शिक्षा उप निदेशक प्रशिक्षण सह दीक्षारंभ कोर कमेटी के चेयरमैन डॉ विनिता सतपथी, डीन बेसिक साइंस डॉ अमरेश चंद्रा, डीन फिशरीज डॉ पीपी श्रीवास्तव, डीन इंजीनियरिंग डॉ रामसुरेश वर्मा, डॉ रामदत्त, डॉ राकेशमणि शर्मा, डॉ महेश कुमार, डॉ शिवपूजन सिंह, सूचना पदाधिकारी डॉ कुमार राज्यवर्धन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें