16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने टीएलएम के माध्यम से दिखाया अपना हुनर

स्थानीय रामपुर जलालपुर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के छात्रों ने टीएलएम के तहत कई बेहतरीन कलाकृति बनाकर अपना हुनर दिखाया.

दलसिंहसराय : स्थानीय रामपुर जलालपुर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के छात्रों ने टीएलएम के तहत कई बेहतरीन कलाकृति बनाकर अपना हुनर दिखाया. इस दौरान सत्र 2022-24 व 2023-25 के डीएलएड के छात्रों द्वारा शून्य निवेश एवं कबाड़ से जुगाड़ के तहत पाठ्यक्रम आधारित शैक्षिक सामग्री जैसे थर्मोकोल से कॉलेज का भवन, कागज व कूट से चन्द्रयान, कपड़ा से स्वागत चित्र, कागज का पौधा, ग्लोब, कई महान विभूतियों का चित्र बनाकर प्रदर्शन किया. उसकी उपयोगिता को भी विस्तृत रूप से बताया. इस दौरान छात्रों को गाइड कर रही वरीय व्याख्याता अर्चना कुमारी ने बताया कि जो छात्र यहां बनाकर अपना ज्ञान बढ़ा रहे हैं आगे चलकर यही चीजें अन्य विद्यालय में जाकर सिखायेंगे. ताकि बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ साथ कलाकृति ज्ञान भी हो. छात्रा मानवी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, पुष्पा कुमारी, अंजलि कुमारी, पूजा कुमारी, हीना कुमारी, बिन्नू कुमारी, मनीषा कुमारी, जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार, संदीप कुमार, प्रियांशु कुमार, रौशन कुमार, अमन राज, गोलू कुमार ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अचंभित कर दिया. कॉलेज के प्राचार्य विक्रम कुमार ने कहा कि जितनी शिक्षण अधिगम सामग्री अच्छी होगी उतना ही बेहतर शिक्षण होगा. बच्चे उसी ढंग से एवं सही प्रकार से सीख पायेंगे. प्राचीन शिक्षण पद्धति में प्रकृति के माध्यम से एवं खुले तौर पर बच्चों को शिक्षा दी जाती थी. जिससे उनका ज्ञान स्थायी रहता था. परंतु आज के समय में ऐसा संभव नहीं है. आज बच्चे की अधिगम प्रक्रिया केवल कक्षा कक्ष में हो रही है. कक्षा कक्ष में एक अध्यापक द्वारा निर्मित और समय बनायी गयी सामग्री के द्वारा अगर अधिगम हो तो बच्चे सही ढंग से सीख पायेंगे. टीएलएम के तहत बनायी जा रही सामग्री से बच्चों में सीखने के प्रति रुचि का विकास होगा. बच्चे ध्यान से पढ़ने की कोशिश करते हैं. मौके पर कॉलेज के शिक्षक डॉ.राज कुमार, शिव कुमार गौतम, मनीष कुमार, सविनय कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें