हसनपुर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालक सिरसिया में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक के अभिनय को लोगों ने सराहा. साथ ही विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े गानों पर नृत्य कर तालियां बटोरी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजर आलम ने बताया कि छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन के बाद में पुरस्कृत किया गया है. विद्यालय के नंदनी कुमारी, जोया फातमा, अनिशा कुमारी, अनु कुमारी, मोहम्मद असगर, श्यामा परवीन, मन्तसा खातून, दिव्यांशु कुमार, मोहम्मद शादाब, सहाना खातून आदि छात्रों ने अच्छे प्रदर्शन किया. जिसकी लोगों ने सराहना की. मौके पर एचएम संजर आलम,चंद्रदेव मुखिया, शशिकांत कुमार,विजेता कुमार, सीमा गुप्ता, संजीता कुमारी, सिद्धेश्वर प्रसाद शर्मा, फैयाज अहमद, शिवम सिंह, अरविंद कुमार रमण, हरि शंकर नरेश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है