पौधारोपण कर छात्र-छात्राओं ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
प्रभात खबर का पौधा लगाएं जीवन बचाएं अभियान के तहत रोसड़ा में लगातार चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम नगर परिषद क्षेत्र के डीएमपी हॉली मिशन स्कूल परिसर में किया गया.
रोसड़ा : प्रभात खबर का पौधा लगाएं जीवन बचाएं अभियान के तहत रोसड़ा में लगातार चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम नगर परिषद क्षेत्र के डीएमपी हॉली मिशन स्कूल परिसर में किया गया. स्कूल परिसर में अभियान का शुभारंभ भाजपा नेता अमर प्रताप सिंह उर्फ ललन सिंह, यूआर कॉलेज के शिक्षक डॉ अमरेश कुमार सिंह एवं स्कूल के प्रिंसिपल शंभू शरण सिंह ने संयुक्त रूप से एक-एक पौधा लगाकर किया. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने भी छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. सभी ने अपने घरों के आसपास भी नये पौधे लगाने का संकल्प लिया. अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रभात खबर के इस अभियान की काफी सराहना की. प्रभात खबर के दायित्वों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तेजी से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, वह भविष्य के लिए बेहद खतरनाक है. पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाना उसकी सुरक्षा करना जरूरी है. वृक्षारोपण से ही पर्यावरण संतुलित रहेगा. पौधे की देखभाल के लिए सभी ने लोगों से आह्वान किया. वृक्षारोपण से ही प्रकृति के साथ तालमेल संभव है. पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. इसका असर जनजीवन पर पड़ रहा है. प्रभात खबर के इस अभियान से सबों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. पर्यावरण की रक्षा हेतु वृक्षारोपण कर उत्साहित बच्चों ने कहा कि शुद्ध वायु, फल, फूल एवं छाया चाहिए तो पौधारोपण करना आवश्यक है. वृक्ष लगाने से आने वाली पीढ़ी लाभान्वित होंगे. स्कूल परिसर में आम, लीची समेत कई तरह के फलदार एवं छायादार के दर्जनों पर लगाये गये. मौके पर काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं अन्य लोग उपस्थित थे. छात्र गौरव कुमार ने कहा कि एक पेड़ पर कुल्हाड़ी चलाना मानव के एक सांस पर तलवार चलाने जैसा है. जब पेड़ पौधे सुरक्षित रहेंगे, तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा. प्रभात खबर का अभियान सराहनीय है. छात्र आयुष कुमार ने कहा कि पेड़ों पर फल लगते हैं, जो पक्षियों,जानवरों और मनुष्यों के लिए भोजन हैं. गाय, बकरियां और अन्य शाकाहारी जानवर भी वृक्षों के पत्ते खाते हैं. इसलिए वृक्षारोपण करना चाहिए. छात्र अमर कुमार ने कहा कि पेड़ों को उनके चिकित्सा गुणों के लिए भी जाना जाता है. शोधकर्ता दावा करते हैं कि जो रोगी अपनी खिड़की से पेड़ों और पौधों को देखते हैं वे तेजी से ठीक हो जाते हैं. छात्र हरिओम आनंद ने कहा कि पेड़ फाइबर, रेसिन, रबड़, टैनीन,शहद और बहुत सी चीजें प्रदान करते हैं. इसलिए जितने भी पेड़ हम लगायेंगे उतनी ही अधिक चीजें हम बना सकते हैं. छात्र ऋषभ राज ने कहा कि पेड़ लगाना सबसे आनंददायक और पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियों में से एक माना जाता है. जिसमें लोग पृथ्वी को लाभ पहुंचाने के लिए शामिल हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है