नाजिरपुर में पौधारोपण कर छात्र छात्राओं ने लिया धरती बचाने का संकल्प

प्रखंड की नाजिरपुर पंचायत स्थित एलएस इंटरनेशनल स्कूल परिसर में सोमवार को प्रभात खबर का नया पौधा, नया जीवन, पौधा लगाएं जीवन बचाएं अभियान के तहत पौधरोपण किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 11:21 PM

उजियारपुर : प्रखंड की नाजिरपुर पंचायत स्थित एलएस इंटरनेशनल स्कूल परिसर में सोमवार को प्रभात खबर का नया पौधा, नया जीवन, पौधा लगाएं जीवन बचाएं अभियान के तहत पौधरोपण किया गया. स्कूल के प्रबंधक रौशन कुमार राज के नेतृत्व में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण कर पृथ्वी बचाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर मौजूद बच्चों ने भी अपने-अपने घरों पर पौधरोपण कर उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया. पौधरोपण अभियान में शामिल विद्यालय के बच्चों ने कहा कि प्रभात खबर की इस अभियान से उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि शुद्ध वायु, फल-फूल व छाया चाहिए तो पौधारोपण करना आवश्यक है. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने भी प्रभात खबर के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, यह देश ही नहीं पूरे विश्व के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. इसके लिए लोगों को अपने जीवन में कम से कम दो वृक्ष अवश्य लगानी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी भी इससे लाभान्वित हो सकें. छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने भी परिसर में लीची, महोगनी, आम, अमरूद सहित फलदार व छायादार पेड़ लगाये. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन से ही जीवन सुरक्षित रहेगा. इसलिए पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version