Samastipur News: Education news:छात्रों को मेडल देकर किया गया सम्मानित
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुबौलीराम में विभागीय आदेशानुसार सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत बच्चों को स्वच्छता संबंधी विषयों की जानकारी दी गयी.
पूसा: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुबौलीराम में विभागीय आदेशानुसार सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत बच्चों को स्वच्छता संबंधी विषयों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम संतोष कुमार और नेतृत्व शिक्षक सूर्य प्रकाश ने किया. फोकल शिक्षक श्वेता तिवारी के द्वारा बच्चों को स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गयी. शिक्षक अमरेश कुमार के द्वारा बच्चों को स्वच्छता और हाथ धुलाई की शपथ भी दिलवाई गई. इस अवसर पर बच्चों ने रंगोली, नाटक और कविता के माध्यम से हाथ धुलाई के बारे में बताया. अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले छात्रों में चंदा कुमारी, आदर्श कुमार, पिंकी कुमारी, अमन कुमार आदि थे. मौके पर शिक्षक अविनाश प्रसाद सिंह, गोविंद कुमार, प्रमोद कुमार, संगीता कुमारी, कांति कुमारी, प्रीति कुमारी, तनुजा कुमारी, रीना भारती आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है