भीषण गरमी पर्यावरण के साथ किये गये खिलवाड़ का ही परिणाम
समस्तीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय एवं महिला महाविद्यालय में सामूहिक शपथ कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया.
समस्तीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय एवं महिला महाविद्यालय में सामूहिक शपथ कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया. नेतृत्व सुधांशु कुमार व कॉलेज मंत्री नमिता कुमारी ने किया. विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने कार्य विकासार्थ विद्यार्थी के माध्यम से छात्रों के अंदर भूमि हमारी माता है. हम पृथ्वी के संतानें हैं ऐसा भाव उत्पन्न कर रही है. छात्रों को जल, जंगल, जमीन और जानवर की रक्षा एवं सुरक्षा के दायित्व से भी अवगत करवा रही है. उन्होंने बताया कि आज जिस प्रकार से ग्लोबल वार्मिंग के कारण इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है यह पर्यावरण के साथ किये गये खिलवाड़ का ही परिणाम है. प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ स्मिता झा एवं विभाग प्रमुख डा. नीतिका सिंह ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग के कारण आज धरती पर प्रदूषण बढ़ गया है. आज सभी छात्र एवं छात्राओं को जल संरक्षण के प्रति संकल्पित होना चाहिए. इस भीषण गर्मी में सभी पशु पक्षी के प्रति सेवाभाव से उनके भोजन पानी की व्यवस्था भी करना चाहिए. मौके पर नगर मंत्री शुभम कुमार, धीरज धवन, मुकेश, मोकामा यादव, चंद्रदीप कुमार, चंदन कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, खुशी सिंह, रुखसार सादगी, अनुराग शुभम कुमार, सुधांशु कुमार, प्रिंस कुमार उपस्थित थे.