Veer Gatha Project Edition-4, इसमें हर स्कूल द्वारा बेस्ट चार एंट्री को चुना जाएगा और माय जीओवी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. हर कैटेगरी से एक बेस्ट एंट्री चुननी होगी. सभी रजिस्टर छात्रों को एक यूनिक का ई-प्रमाण पत्र मिलेगा. इसमें राष्ट्रीय स्तर पर आईडी दी जाएगी.
समस्तीपुर : स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना पैदा करने और उन्हें देश के वीर जवानों के बारे में बताने के लिए सीबीएसई द्वारा वीर गाथा प्रोजेक्ट एडिशन-4 की शुरुआत की है. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर देश भक्ति की भावना को पैदा करना है. विद्यार्थी को विभिन्न गतिविधियों में गैलेंट्री पुरस्कार विजेताओं के बारे में बताना होगा. इसके लिए क्लास के अनुसार क्या गतिविधियां रहेंगी इसकी विस्तृत जानकारी बोर्ड द्वारा जारी की गई है. इस संबंध में शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक मो. आरिफ ने बताया कि वीर गाथा एडिशन-4 के तहत जो स्टूडेंट्स वीरता पुरस्कार विजेताओं पर बेस्ट प्रोजेक्ट तैयार करेगा, उन्हें दस हजार रुपए का पुरस्कार भी दिया जाएगा. वीर गाथा में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन लिए 16 सितंबर से शुरु होगी और 15 अक्टूबर 2024 तक पोर्टल खुला रहेगा. सीबीएसई-वीर गाथा परियोजना पोर्टल www.cbse.gov.in पर हर श्रेणी से एक सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि प्रस्तुत करेंगे. अधिकतम चार प्रविष्टियां (प्रत्येक में से एक श्रेणी) एक स्कूल से अपलोड की जा सकती हैं. स्टूडेंट्स प्रोजेक्ट एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करेंगे. प्रतियोगिता में तीसरी से लेकर 12वीं के स्टूडेंट्स भाग लेकर अपना प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे. इसमें कला-एकीकृत गतिविधियां जैसे कविता, निबंध, कहानी, पैराग्राफ, पेंटिंग, ड्राइंग, वीडियो आयोजित की जाएंगी. स्कूल स्तर पर 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक एक्टिविटीज आयोजित होंगी. इसमें हर स्कूल द्वारा बेस्ट चार एंट्री को चुना जाएगा और माय जीओवी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. हर कैटेगरी से एक बेस्ट एंट्री चुननी होगी. सभी रजिस्टर छात्रों को एक यूनिक का ई-प्रमाण पत्र मिलेगा. इसमें राष्ट्रीय स्तर पर आईडी दी जाएगी.Veer Gatha Project Edition-4: सीबीएसई और माय जीओवी पोर्टल पर 25 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन किया जाएगा.
सीबीएसई और माय जीओवी पोर्टल पर 25 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन किया जाएगा. इसमें कक्षा 3-5, 6-8 व 9-10 और 11वीं-12वीं के लिए प्रत्येक के लिए कुल 25 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन किया जाएगा. 25 चयनित प्रविष्टियों को रक्षा मंत्रालय द्वारा 10 हजार रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसमें कक्षा 3 से 5 तक 25 विजेता, कक्षा 6वीं से 8वीं तक 25 विजेता, कक्षा 9वीं से 10वीं तक 25 विजेता और कक्षा 11वीं से 12वीं 25 विजेता चुने जाएंगे. वहीं जिला स्तर 4 विजेता (प्रत्येक श्रेणी से एक) राज्य व केंद्र शासित प्रदेश स्तर पर 8 विजेता (प्रत्येक श्रेणी से दो) चुना जाएगा. जिला स्तर पर चुने जाने वाले स्टूडेंट्स में उन स्टूडेंट्स को शामिल नहीं किया जाएगा जो कि सुपर 100 का हिस्सा बने होंगे. सीपीएस के निदेशक ने बताया कि हर भारतीय स्वतंत्रता दिवस को इसलिए मनाता है क्योंकि यह ब्रिटिश औपनिवेशिक वर्चस्व से स्वतंत्रता के लिए देश के लंबे संघर्ष को याद करता है. हम राष्ट्रीय उत्सव के इस दिन स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए अपने पूर्वजों द्वारा किए गए बलिदानों को याद करते हैं. यह बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की गतिविधियों से परिचित कराने का एक मौका है जो इस विशेष अवकाश की भावना को दर्शाता है. देशभक्ति की भावना और अपने देश के अतीत के प्रति सम्मान स्थापित करना जिम्मेदार और जागरूक नागरिकों के विकास में महत्वपूर्ण है. हम इन आकर्षक और रचनात्मक तकनीकों का उपयोग करके बच्चों को सतही उत्सवों से परे स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझने में सहायता कर सकते हैं. ये अनुभव उन्हें विकसित होने के साथ-साथ अपने देश के मूल्यों और परंपराओं को बनाए रखने में सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है