1500 मीटर बालक वर्ग दौड़ में सुभाष को प्रथम स्थान
शहर के आरएनएआर काॅलेज में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक ट्रैक एवं फील्ड इवेंट 2025 का समापन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया.
समस्तीपुर : शहर के आरएनएआर काॅलेज में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक ट्रैक एवं फील्ड इवेंट 2025 का समापन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया. काॅलेज के खेलकूद प्रभारी प्रो. चंद्रशेखर सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रथम दिन भला फेक, गोला फेक ,छल्ला फेक,100 मीटर तथा 200 मी दौड़ का आयोजन किया गया. भला फेक में फूल बाबू प्रथम स्थान पर रहे एवं छात्राओ में मौसम कुमारी प्रथम स्थान पर रही. गोला फेक के बालक वर्ग शुभम कुमार एवं बालिका वर्ग में मोनी कुमारी प्रथम स्थान पर रही. लम्बी कूद में मो. अहसान बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे व बालिका वर्ग में गुड़िया कुमारी प्रथम स्थान पर रही. प्रतियोगिता के दूसरे दिन 800, 400 तथा 1500 मीटर दौड़ का सफल आयोजन किया गया. बालिका वर्ग में सुई धागा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. 100 मी दौड़ में अंजली कुमारी ने प्रथम स्थान, 200 मी दौड़ में चंदा कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं छात्रों में 400 मी दौड़ में सचिन कुमार ने प्रथम स्थान, सौरभ कुमार ने 100 मी और 200 मी की दौड़ में सुभाष कुमार ने जीत दर्ज की. 800 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में नीरज कुमार ने प्रथम स्थान पर रहे. वही बालिक वर्ग में अंशु कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 1500 मीटर बालक वर्ग में सुभाष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सुई धागा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सानिवा प्रवीण, द्वितीय स्थान नेहा कुमारी और तृतीय स्थान शीशम कुमारी ने प्राप्त किया. गोला फेक बालिका वर्ग में मोनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं बालक वर्ग में शुभम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. छल्ला फेंक बालिका वर्ग में शुभम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मंच संचालन मनोविज्ञान के प्राध्यापक प्रो. संतोष कुमार एवं डॉ उमाशंकर प्रसाद ने किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के समन्वयक प्रो संतोष कुमार, डॉ राजीव रौशन, डॉ दीपक नायर, प्रो अनिलेश,डॉ संजय महतो, डॉ चंद्र शेखर सिंह, डॉ जियाउल हक, डॉ अर्चना कुमारी, डॉ वीरेंद्र कुमार दत्ता, डॉ प्रभु रंजन सिंह गोंड,डॉ पिंकी कुमारी,डॉ स्मिता कुमारी,डॉ प्रेम लता शर्मा,डॉ बबीना सिन्हा, डॉ प्रणती,डॉ रत्न कृष्ण झा,डॉ उमाशंकर प्रसाद,डॉ प्रतिमा प्रियदर्शी,श्वेता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है