Sudha feeder affecting 33 KV supply: समस्तीपुर : शहर में निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई देने के उद्देश्य से ई पावर हाउस की स्थापना की गयी. लेकिन, आये दिन 33 केवी ब्रेक डाउन रहने के कारण दो से चार घंटे बिजली गुल होना नियति बन चुका है. मोहनपुर ग्रिड से ई पावर हाउस को 33 केवी सप्लाई दी गई है. लेकिन, विगत कई दिनों से ग्रिड का आइसीबी बॉक्स जल जाने के कारण सुधा फीडर को भी इसी 33 केवी से टेपिंग कर बिजली सप्लाई दी जा रही है. सुधा फीडर में फाल्ट उत्पन्न होते ही ई पावर हाउस की भी बिजली सप्लाई प्रभावित हो जाती है. वहीं, शहर की विद्युत संचरण व्यवस्था भी ऐसी है कि एक ओर जहां बदलते मौसम में गर्मी और उमस ने बेहाल कर रखा है. वहीं, दूसरी ओर घंटों बिजली गुल रहने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. हल्की हवा चलने एवं बिजली कड़कने से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल होना आम बात हो गई है. इस बहाने घंटों बिजली सप्लाई बंद कर दी जा रही है.
Sudha feeder affecting 33 KV supply:दुर्गा पूजा पंडालों को लेना होगा बिजली कनेक्शन
दुर्गा पूजा को लेकर बिजली कंपनी संभावित खतरों से निबटने की आवश्यक तैयारी में जुट गई है. बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार शहर से गांव तक के विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस बार बिजली से किसी प्रकार की कोई असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए सभी पूजा पंडालों तक कवर वायर के माध्यम से बिजली पहुंचेगी. बिजली कंपनी खुद अपनी देखरेख में पंडाल तक यह व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुटी हुई है. जितने भी पूजा पंडाल लाइसेंस के आधार से संचालित होंगे. सभी के लिए यह नियम अनिवार्य कर दिया गया है. पूजा पंडाल के लिए बिजली की अस्थाई कनेक्शन लेना होगा. इसके लिए कंपनी द्वारा निर्धारित शुल्क वसूली जायेगी. पूजा पंडाल के आसपास लगने वाले छोटे बड़े सभी दुकान जो बिजली का उपयोग करना चाहते हैं उन्हें भी अस्थाई कनेक्शन लेना होगा. निर्देश में कहा है कि सभी दुर्गा पूजा पंडालों को इंडियन इलेक्ट्रिसिटी रूल 1995 के मानकाें के अनुसार विद्युत सुरक्षा संबंधी मानकों का अनुपालन करते हुए रखरखाव सुनिश्चित किया जाये. कार्यपालक अभियंता ने सभी आयोजकों से अपील की है कि वे पंडाल की ऊंचाई और आकार बिजली के हाइटेंशन और लो-टेंशन तारों को ध्यान में रखकर तय करें. एक किलोवाट लोड का कनेक्शन लेने पर 2049 रुपये देना पड़ेगा. पांच किलोवाट पर 7507 रुपये, दस किलोवाट पर 12576 रुपये, 20 किलोवाट लोड पर 22716 रुपये जमा करना पड़ेगा. विद्युत टैरिफ के हिसाब से दुर्गा पूजा पैकेज तैयार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है