नवयुवक सेवा समिति के अध्यक्ष बने सुधीर खोसला
शहर के मेन बाजार स्थित धर्मेंद्र कुमार के आवास पर श्रावणी मेला की व्यवस्था को लेकर नवयुवक सेवा समिति की बैठक में चुनाव के जरिए पदाधिकारियों का चयन हुआ.
दलसिंहसराय : शहर के मेन बाजार स्थित धर्मेंद्र कुमार के आवास पर श्रावणी मेला की व्यवस्था को लेकर नवयुवक सेवा समिति की बैठक में चुनाव के जरिए पदाधिकारियों का चयन हुआ. बैठक में पर्यवेक्षक संजय किशोर और धर्मेंद्र कुमार थे. इसमें अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से सुधीर खोसला के नाम पर सहमति बनी. वहीं उपाध्यक्ष पद पर राजीव कुमार साह और जयप्रकाश पोद्दार, कोषाध्यक्ष के लिए आमोद प्रसाद, सचिव पद पर डॉ संजीव प्रकाश के नाम का अनुमोदन सर्वसम्मति से पारित किया गया. इन पदाधिकारी द्वारा ही कार्यकारिणी का गठन होना है. नव चयनित अध्यक्ष ने बताया कि नवयुवक सेवा समिति के तत्वावधान में गत 25 वर्षों से अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर दलसिंहसराय के मालगोदाम रोड से 33 नंबर गुमटी तक कांवरिया सेवा शिविर का प्रबंधन किया जाता रहा है. इस सेवा शिविर के जरिए झमटिया से गंगा जल लेकर समस्तीपुर के थानेश्वर स्थान मंदिर तक जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा निःश्वार्थ भाव से की जाती है. इसमें गर्म जल, ठंडा जल, शिकंजी, चाय, फल, मेडिकल काउंटर के जरिए संस्था अपने कार्यकर्ताओं के साथ सेवा करती है. मौके पर मुकेश कुमार ठाकुर, दीपक कुमार, विजय कुमार साह, चंदन कुमार, चंदन कुमार पोद्दार, मनोज कुमार ठाकुर, आकाश आनंद, अमित कुमार पोद्दार, सुनील कुमार ठाकुर, राम कुमार लाल, सुभाष सोनी, जयनारायण ठाकुर, गिरीश सर्राफ, शंकर शर्मा, संदीप कुमार राजा, अमित कुमार वर्णवाल, गुड्डू चौधरी, दीपक कुमार, अभिषेक वर्णवाल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है