बारिश से गन्ना की फसल को पहुंचा लाभ, किसान खुश
कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश गन्ना किसानों सहित अन्य फसलों को लाभ पहुंचने से किसानों में खुशी है.
हसनपुर. कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश गन्ना किसानों सहित अन्य फसलों को लाभ पहुंचने से किसानों में खुशी है. काफी दिनों से चिलचिलाती धूप में फसलों को सुरक्षित रखने के लिए सिंचाई करते थे. जिसमें उन्हें आर्थिक खर्च के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी परेशानी का सामना करना पड़ता था. ऐसे में लगातार कई दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश से किसानों को काफी फायदा पहुंच रहा है. कृषि विभाग के एटीएम अवधशरण यादव ने बताया कि बुधवार को 39 मिमी वर्षा हुई है. मिल कर्मियों ने वर्षा को फसलों के लिए अमृत के समान बताया. चीनी मिलकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर गन्ना किसानों से वर्षा रुकने के पश्चात फसल प्रबंधन आदि को करने के तरीके बताएं. इसको लेकर बुधवार को चीनी मिल कर्मी किसानों के साथ खेतों में जाकर फसल के सामने इसके विकास पर चर्चा की और आवश्यक सुझाव भी दिये. दूसरी और वर्षा से मुख्य सड़कों के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों में कीचड़ युक्त जल जमाव होने से लोगों को चलने में कठिनाई झेलनी पड़ रही है. ऐसे में लोगों ने बताया कि प्रशासन सड़क किनारे से सड़क से पानी निकासी की व्यवस्था कराए, तो लोगों को वर्षा के दिनों में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है