Loading election data...

Samastipur News : गन्ना किसानों ने लखनऊ से आये वैज्ञानिकों के साथ साझा की समस्याएं

Samastipur News : गन्ना अनुसंधान केंद्र लखनऊ से आये वैज्ञानिकों ने चीनी मिल प्रक्षेत्र के गन्ना खेतों में जाकर किसानों से बेहतर फसल प्रबंधन को लेकर चर्चा की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 12:18 AM

Samastipur News : हसनपुर : गन्ना अनुसंधान केंद्र लखनऊ से आये वैज्ञानिकों ने चीनी मिल प्रक्षेत्र के गन्ना खेतों में जाकर किसानों से बेहतर फसल प्रबंधन को लेकर चर्चा की. शस्य रोग वैज्ञानिक डॉ एसएन सिंह व पौधारोग वैज्ञानिक डॉ बीडी सिंह ने गन्ना खेतों में जाकर किसानों से फसल प्रबंधन की जानकारी दी. गन्ना की खेती और सुगम तरीके से करने व लागत कम में उपज अधिक होने के प्रयोग के बारे में किसान व वैज्ञानिक ने एक-दूसरे से सुझाव साझा किये. गन्ना फसल में लगने वाले रोग व उसके कीड़े को भी उन्होंने दिखाया. उपचार से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मैदानी इलाकों में वर्षा के समय में चलने वाली हवाओं से गन्ना फसल गिरने का खतरा रहता है. ऐसे में किसान गन्ना की जड़ों में मिट्टी चढ़ाई व फसल की बंधाई करवा लें ताकि उसकी एकजुटता से गन्ना की फसल गिरे नहीं. उन्होंने बंधाई के तरीके भी बताये. वैज्ञानिक चीनी मिल प्रक्षेत्र के कुंडल, हसनपुर, कुर्वान, अकोनमा, पटसा, औरा, मालीपुर आदि गांवों के किसानों से संपर्क कर गन्ना की बेहतर खेती के गुर सिखाये. किसानों ने गन्ना खेती में आने वाली समस्याओं से वैज्ञानिक को रूबरू कराया. जिसका समाधान वैज्ञानिकों ने बताये. मौके पर गन्ना उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह, उप महाप्रबन्धक गन्ना सुग्रीव पाठक, प्रबन्धक गन्ना पुनीत चौहान, टीके मंडल, संदीप पाटिल, प्रमोद यादव, गौरी यादव, भोला सिंह, मनोज महतो, गौरव सिन्हा आदि मौजूद थे.

Samastipur News : वार्ता के बाद जिप सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त

मांगों को लेकर जिला परिषद सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन वार्ता के बाद समाप्त हो गया. धरना में बड़ी संख्या में मजदूरों एवं आपूर्तिकर्ता भी शामिल हुये. मांगों के समर्थन में धरनार्थियों ने जमकर नारेबाजी की. जिलाधिकारी के द्वारा अपर समाहर्त्ता अजय कुमार तिवारी को धरना स्थल पर वार्ता के लिये भेजा गया. धरना स्थल पर मौजूद जिला परिषद सदस्यों और त्रितस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से सार्थक वार्ता के बाद अनिश्चितकालीन धरना को समाप्त कर दिया गया. अपर समाहर्ता के द्वारा धरनार्थियों को आश्वस्त किया गया कि उनकी सभी मांगें जायज है. सभी मांगों को पूरा करने के लिये जिलाधिकारी के द्वारा 12 अगस्त 2024 को समीक्षा कर यथोचित कार्रवाई की जायेगी. इस सार्थक पहल के लिये जिप सदस्यों और त्रितस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के प्रति आभार जताया. मौके पर जिप सदस्य राजेश कुमार यादव, सुनीता कुमारी शर्मा, अमन कुमार पराशर, रणवीर कुमार राय, अरुण कुमार सिंह, सविता देवी आदि मौजूद थे.

Also Read : Samastipur News : प्रकृति प्रेम का संदेश देता है प्रभात खबर : अध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version